×

Gorakhpur News: अब जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा उत्तर प्रदेश, गोरखपुर में बोले सीएम योगी

Gorakhpur News: नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गोरखपुर को रोड कनेक्टिविटी, आतिथ्य एवं पर्यटन, आवासीय योजना सहित विकास के अनेकानेक उपहार देने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Purnima Srivastava
Published on: 5 April 2025 7:06 PM IST
Goarkhpur News
X

Goarkhpur News

Goarkhpur News: वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गोरखपुर को रोड कनेक्टिविटी, आतिथ्य एवं पर्यटन, आवासीय योजना सहित विकास के अनेकानेक उपहार देने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत और विकास के संगम के विजन से 2017 से बदला उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। आज का उत्तर प्रदेश अब जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।

सीएम योगी शनिवार दोपहर बाद गोरखपुर को 1640 करोड़ रुपये से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रामगढ़ताल रिंग रोड प्रथम चरण (पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स तक), रामगढ़ताल क्षेत्र में बहुआयामी कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स पार्क, बहुमंजिली आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का शुभारंभ तथा विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। साथ ही उनके हाथों जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की अन्य कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया अनवरत चलाने की सोच रखने वाली वर्तमान डबल इंजन सरकार और पिछली सरकारों में फर्क यह है कि पिछली सरकारें परिवार के लिए लड़ रही थीं। परिवार के लिए कार्य कर रही थीं। वे प्रदेश के संसाधनों में लूट मचाई हुई थीं। पिछली सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी, सड़के गड्ढों में तब्दील थीं। पर्व और त्यौहार आने के पहले सन्नाटा छा जाता था, लोगों के घर में आशंका होती थी कि पता नहीं कब क्या हो जाए? अब तो पर्व और त्योहार किसी के भी आएं, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से लोग उत्साह और उमंग के साथ आयोजनों का हिस्सा बनते हैं।

यूपी के खिलाफ विष वमन कर रहे दंगाई और उनके आका

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति से 25 करोड़ जनता को परेशानी कोई परेशानी नहीं है, बल्कि परेशान तो दंगाइयों और दंगाइयों के आका हैं क्योंकि बढ़ते व्यापार, व्यापरियो, बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित उत्तर प्रदेश में उनका धंधा चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश में दंगाई और दंगाई के आका परेशान हैं। वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ विष मन कर रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश की प्रगति अच्छी नहीं लग रही है। वे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की प्रगति के आंकड़े तो फर्जी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के आंकड़े फर्जी नहीं हैं बल्कि ऐसा कहने वालों की सोच दूषित हो चुकी है। ऐसे लोग अपनी दूषित सोच को उत्तर प्रदेश पर मत थोपें, वे जान लें कि अब यह उत्तर प्रदेश बदल चुका है।

सुरक्षा के माहौल में यूपी बना निवेश का बेहतरीन गंतव्य

मुख्यमंत्री ने कहा सुरक्षा के माहौल में उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरा है। अब आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश जातिवादी, माफियावादी और परिवारवादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा। अब उत्तर प्रदेश विरासत और विकास के प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत की इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के अंदर हर एक जनपद में नई प्रतिस्पर्धा खड़ी हुई है। गोरखपुर हो या वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, इन सभी जिलों में एक नई प्रतिस्पर्धा खड़ी हुई है कि कौन अच्छा कार्य कर सकता है। इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने के लिए जब प्रदेशवासी खड़ा हुआ है तो उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने में देर नहीं लगेगी।

2017 तक लगातार गिरावट की ओर थी प्रदेश की अर्थव्यवस्था, आज हो रही अग्रणी

सीएम योगी ने कहा कि 1947 से 2017 तक जिन लोगों ने परिवारवादी, जातिवादी और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया था उनके समय में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरावट की ओर थी। आबादी में सबसे बड़ा, प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर, सबसे उर्वरा भूमि वाला और सबसे प्रतिभाशाली युवाओं वाला राज्य होने के बावजूद विकास के पायदान पर लगातार गिरावट थी। जबकि 2017 के बाद तीन वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ते हुए भी लगातार उत्तर प्रदेश आगे बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश 2017 में देश की सातवीं अर्थव्यवस्था था, आज वही उत्तर प्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में देश के अंदर वर्तमान में आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की उन सभी योजनाओं में जिसमें 2017 के पहले उत्तर प्रदेश सबसे फिसड्डी रहता था, आज नंबर एक की लड़ाई में सबसे आगे है।

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश सुरक्षा के बेहतरीन वातावरण में हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसीलिए जिन लोगों में क्षमता नहीं थी, उनको उत्तर प्रदेश के आंकड़े फर्जी लगते होंगे लेकिन जिनमें सामर्थ्य था उन्होंने करके दिखा दिया है। सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में जहां जिलों में माफिया होते थे, वसूलीबाज होते थे वहीं वर्तमान सरकार में एक जिला-एक उत्पाद और एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज जैसी अभिनव योजनाएं हैं। अपने अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उत्तर प्रदेश आज देश के विकास में भरपूर योगदान दे रहा है। आज का यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। आज उत्तर प्रदेश में पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं। नौजवानों को यहीं पर रोजगार और नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश पुलिस बल में केवल 10000 महिला पुलिसकर्मी थीं। जबकि गत दिनों हुई 60000 से अधिक की पुलिस भर्ती में ही अकेले 12000 से अधिक बेटियों को भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित की चर्चा करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के लिए 1996 से लेकर 2017 तक जितना गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ उससे, 60000 करोड़ यानी 280000 करोड रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान सिर्फ आठ वर्षों में डबल इंजन सरकार ने किया है।

गोरखपुर के विकास की चर्चा कर बोले सीएम, पांच लाख लोगों के लिए बन रही न्यू गोरखपुर सिटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से मजबूत हुए गोरखपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग का हब बनने की दिशा में अग्रसर शहर बताते हुए कहा कि यहां जीडीए की तरफ से पांच लाख लोगों की आवसीय आवश्यकता के दृष्टिगत न्यू गोरखपुर सिटी भी बसा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का गोरखपुर वह सिटी नहीं है जिसकी पहचान अपराध के गढ़ और माफियागिरी के चलते थी। आज का गोरखपुर विरासत और विकास के अद्भुत सामंजस्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आज का गोरखपुर चार विश्वविद्यालयों वाले शहर के रूप में, एम्स, बीआरडी की सुपर स्पेशलिटी और निजी क्षेत्र के अनेक अच्छे अस्पतालों के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य का हब बन चुका है। 2017 के पहले तक जहां यहां इंसेफेलाइटिस के चलते बचपन काल कवलित होता था, वहीं डबल इंजन सरकार ने अभियान चलाकर इंसेफेलाइटिस को छू मंतर कर दिया है। अब बच्चे इंसेफेलाइटिस की चपेट में आकर काल कवलित नहीं होंगे बल्कि उनकी प्रतिभा विकास में योगदान देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का गोरखपुर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में भी उभरा है।15000 करोड रुपये के निवेश से 60000 नौजवानों को रोजगार गोरखपुर में मिला है। यहां नए-नए उद्योग लग रहे हैं। नए होटल खुल रहे हैं। देश और दुनिया के उद्यमी यहां निवेश कर रहे हैं।

गोरखपुर को शून्य से शिखर पर पहुंचाया सीएम योगी ने: रविकिशन

विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सीएम योगी का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को विकास के पैमाने पर शून्य से शिखर तक पहुंचाया है। कभी इसके हिस्से अपराध की बदनाम पहचान थी, आज विकास का गुणगान है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प और प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी के प्रबंधन से आस्था से अर्थव्यवस्था का मंत्र विश्व को पहली बार पता चला।समारोह को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, जीडीए बोर्ड के सदस्य दुर्गेश बजाज, पवन त्रिपाठी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जीडीए के अध्यक्ष, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा व जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार जताया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story