बारिश के बीच गोरखनाथ मंदिर में योगी का भ्रमण, नाम और क्लास पूछकर बच्चों से बोले- खूब पढ़ना, खूब आगे बढ़ना

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी रविवार सुबह भी मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया। उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की।

Purnima Srivastava
Published on: 2 Jun 2024 4:05 AM GMT
Gorakhpur News
X

बारिश के बीच बच्चों से मिले सीएम योगी (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह बारिश के बीच गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण किया। देश के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री माने जाने वाले, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बच्चों को आत्मीय सानिध्य मिला। उनका स्नेहाशीष पाकर स्थानीय व अन्य राज्यों से आए बच्चों की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी। बच्चों को अपने पास बुलाकर बात करते हुए मुख्यमंत्री कभी अभिभावक की भूमिका में नजर आए तो कभी ‘मासूम मन’ के दोस्त की। सीएम ने अभिभावक के रूप में जहां बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया तो वहीं दोस्त की भूमिका में उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट गिफ्ट की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जगजाहिर है। ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव में प्रचार खत्म हो चुका है। वोटर का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। उनकी प्रातःकालीन दिनचर्या और स्वाभाविक बाल प्रेम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सारे प्रोटोकॉल पार कर बच्चों से मिलना, उनसे ठिठोली करना, उन्हें दुलारना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देना और चॉकलेट गिफ्ट करना न भूलना उनकी खासियत बन चुकी है। बच्चों के साथ उनकी ऐसी ही आत्मीयता का दृश्य रविवार की सुबह भी गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला।


शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ रात में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया। रविवार की सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान श्रीनाथ जी के मुख्य मंदिर के पास उनकी नजर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं पर गई तो वह उनका कुशलक्षेम जानने उनके पास पहुंच गए। कई श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी महायोगी गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया। एक-एक करके सबसे उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली। कुछ बच्चे स्थानीय थे जबकि कई बिहार, गुजरात से आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बेहद अपनेपन से बातचीत की। संजय, विवेक व अन्य बच्चों से उन्होंने ठिठोली भी की। यही नहीं, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया कि खूब मन लगाकर पढ़िए और खूब आगे बढिए। बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। एक मासूम बच्चे को उन्होंने खुद अपने हाथों से रैपर हटाकर चॉकलेट खिलाई।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी रविवार सुबह भी मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया। उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की। मुख्यमंत्री ने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर भी निर्देशित किया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story