TRENDING TAGS :
Mathura News: अवैध रूप से अर्जित दो गैंगस्टरों की 52 लाख की सम्पत्ति कुर्क
Mathura News: दो गैंगस्टरों की 52 लाख रुपये की सम्पति कुर्क कर नोटिस चस्पा कराया गया।
Mathura News: गोवर्धन में शासन के निर्देश पर अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति पर प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम एसएसपी के आदेश पर एसडीएम सीओ के नेतृत्व में थाना पुलिस ने चस्पा कराए नोटिस
डीएम नवनीत सिंह चहल के आदेश पर एसएसपी गौरब ग्रोबर के निर्देश पर एसडीएम संदीप वर्मा, सीओ गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने गांव देवसेरस में अवैध रूप से अर्जित की गई दो गैंगस्टरों की 52 लाख रुपये की सम्पति कुर्क कर नोटिस चस्पा कराए गए।
15.32 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क
जब्ती कुर्की की कार्यवाही के लिए एसडीएम संदीप वर्मा, सीओ गौरव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ अपराधियों के गढ़ देवसेरस पहुंचे। वहां उन्होंने ऑनलाइन, ओएलएक्स, लूट, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देकर अर्जित की शातिर अपराधी शमीम पुत्र भागमल निवासी देवसेरस की 15.32 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क कर नोटिस चस्पा कराए। इसके अलावा दूसरे शातिर अपराधी साजिद उर्फ सिजुआ पुत्र शिब्बू निवासी देवसेरस की 37.17 लाख की सम्पत्ति कुर्क कर नोटिस चस्पा कराए।
12 शातिर अपराधियों की सूची थानाध्यक्ष द्वारा तैयार कराई
पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इनके अलावा 12 शातिर अपराधियों की सूची थानाध्यक्ष द्वारा तैयार कराई जा रही है। जल्द ही उन अपराधियों की सम्पति पर कुर्की कार्रवाई अमल लाई जाएगी। देवसेरस निवासी शमीम व शाजिद कुख्यात अपराधी है, ऑनलाइन ठगी, लूट आदि की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपये की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। डीएम के आदेश पर आरोपियों की 52 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।