×

कोरोना खतराः हालात जहाँ खराब वहाँ वैक्सीनेशन पहले

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है वहां पर कोविड वैक्सीनेशन का काम प्राथमिकता से किये जाने को...

Shreedhar Agnihotri
Published on: 9 April 2021 7:28 PM IST (Updated on: 9 April 2021 9:40 PM IST)
कोरोना खतराः हालात जहाँ खराब वहाँ वैक्सीनेशन पहले
X

कोरोना( सोशल मीडिया)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है वहां पर कोविड वैक्सीनेशन का काम प्राथमिकता से किये जाने को कहा गया है। जिन जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा है। उन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर तथा मुरादाबाद शामिल हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज और वाराणसी के निरीक्षण पर गये हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आगरा, बरेली, झांसी में कोविड-19 के संबंध में निरीक्षण करेंगे। जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी चार जनपदों का निरीक्षण करने गए हैं। प्रसाद ने बताया कि 11 अप्रैल को टीका उत्सव 6000 केन्द्रों से शुरू किया जायेगा। जिसे 14 अप्रैल तक 8000 केन्द्रों तक किया जायेगा।

अब तक कुल 3,63,44,993 सैम्पल की जांचः

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व कानपुर नगर में सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत ही कर्मी कार्यालय आएंगे। इसके अलावा 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम रहकर ही कार्य को संपादित करेंगे। इन सभी कर्मियों को रोस्टरवार बनाकर ही बुलाये जाने को कहा गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए। टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है। गत एक दिन में कुल 1,97,479 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,63,44,993 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 86,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।

इतने नए मामलेः

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9,695 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 48,306 कोरोना के एक्टिव मामले में से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 835 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,06,646 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,94,606 क्षेत्रों में 5,21,932 टीम दिवस के माध्यम से 3,18,96,749 घरों के 15,47,08,245 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 81,65,788 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

प्रोटोकॉल का पालन करेः

सभी सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर नगर में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से कार्य करेंगे। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझे और घर में ही 10 से 14 दिन रहे। संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये। इससे स्वयं को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सकेगा।

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए अत्यधिक सावधान रहना जरूरी है। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story