TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: सड़क पर फेंकी हुई मिली लाखों रुपये की सरकारी दवाईयां, ग्रामीणों में चर्चा का विषय

Hapur News: सड़कों पर पड़ी सरकारी दवाईयों को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Aug 2022 5:16 PM IST
Government medicines worth lakhs of rupees found thrown on the road in Hapur, a matter of discussion among villagers
X

 हापुड़: सड़क पर फेंकी हुई मिली लाखों रुपये की सरकारी दवाईयां

Hapur News: जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र (Garhmukteshwar Tehsil Area) के सिम्भावली के गांव भरना व सींगनपुर गांव के बीच रजवाहे के किनारे लाखों रुपये की सरकारी दवाई (Government medicine worth lakhs of rupees) मिलने से ग्रामीणों की आंखें खुली की खुली रह गईं। सड़कों पर पड़ी सरकारी दवाईयों को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग (health Department) पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। कि आखिर ये दवाएं कहां से लाकर फेंकी गई हैं।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सिम्भावली के गांव भरना व सींगनपुर के बीच रजवाहे की पटरी, सड़क व रजवाहे में सरकारी दवाईयां बिखरी पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों रुपये की विभिन्न प्रकार की गोलियां, कैप्सूल तथा दवाईयों से भरे पैकेट सड़क पर पड़े हुए हैं। जिस बैग में भरकर इन दवाईयों को लाया गया है, वह भी पास में पड़ा हुआ है, वहीं दवाईयों में आग लगाने का प्रयास किया गया है।

विभिन्न रोगों में काम आने वाली दवाईयां मौजूद

ग्रामीणों ने बताया कि इनमें विभिन्न रोगों में काम आने वाली दवाईयां मौजूद हैं। जबकि, अस्पताल में जाने पर शासन स्तर से दवाईयां नहीं आने की बात कहते हुए दवाईयों को मना कर दिया जाता है। सैकड़ों की संख्या में पड़े पैकेट तथा लाखों की संख्या में पड़ी इन दवाईयों पर सरकारी मोहर लगी हुई है, जिनमें से कुछ दवाईयों की एक्सपायरी हो चुकी है तो कुछ वर्तमान में भी प्रयोग के लायक भी है।

स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है

ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह दवाईयां एक्सपायरी भी हो चुकी हैं तो इनको सुरक्षित स्थान पर दबाया जाना चाहिए था। यदि किसी अनजान व्यक्ति ने इनका सेवन कर लिया तो कुछ भी नुकसान हो सकता है। वहीं, इस तरह लाखों की संख्या में दवाईयां पड़ी होने पर स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि एक्सपायरी दवाईयों को भी इस तरह नहीं फेंका जा सकता है। मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story