TRENDING TAGS :
सरकार के प्रयासों पर बट्टा लगा रहे जिले के अधिकारी, अधिकारी बोले- होगा एक्शन
अमेठी: एक तरफ जहां केंद्र सरकार देश को हरा भरा एवं पर्यावरण शुद्ध रखने का प्रयास कर रहा है वहीं पर पर्यावरण को लेकर अमेठी में भी लाखों वृक्षारोपण की कवायद चल रही है। लेकिन वन विभाग मिली भगत व प्रसाशन की निष्क्रियता के चलते जिले में हरे पेड़ों की कटान जोरों पर है।ऐसे में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं।
वन विभाग की मिलीभगत से जारी है खेल
आपको बता दें कि शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा शेखवापुर मे वन विभाग के कर्मचारी की मिली भगत से लकड़ी के ठेकेदारो द्वारा खुलेआम दिन दहाडे हरे फलदार वृक्षों का कटान करवाते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हुए हैं ।जब मीडिया कर्मियों ने इनसे पूछा की क्यों हरियाली पर आरा चलवाकर पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं? इसपर जनाब भागने की कोशिश करने लगे। वहीं पर जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में आगामी 15 अगस्त को 11लाख पेड़ लगवाने का लक्ष्य रखा है।जिसमें कुल 98 न्यायपंचायत व 1870 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल वाहिनी का गठन कर उद्देश्य प्राप्त किया जायेगा। जिले के प्रत्येक अधयापक अपने नाम का पेड़ अवश्य लगाएंगे।
अधिकारी बोले- होगा एक्शन
इस सम्बंध में जब प्रभागीय वनाधिकारी करन सिंह गौतम से बात की गई तो उनका कहना है कि छूट प्रजाति के पेड़ काटने पर कोई रोक नहीं होता है। सम्बंधित व्यक्ति ने यदि प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों की कटान की होगी तो साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकार के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के भरोसे ऐसा प्रतीत होता है कि जिलाधिकारी की "ग्रीन अमेठी क्लीन अमेठी" का सपना अधूरा ही रह जायेगा। साफ शब्दों में कहा जाय तो अमेठी प्रसाशन हरे पेड़ों की कटान पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाक़ाम है।