TRENDING TAGS :
सरकार ने जसुनवाई-समाधान पोर्टल पर उठाया ये बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जसुनवाई-समाधान(IGRS) पोर्टल हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जसुनवाई-समाधान(IGRS) पोर्टल हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब समस्त स्त्रोतों यथा- मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधाकिरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक कार्यलय, संपूर्ण समाधान दिवस(तहसील दिवस), थाना समाधान दिवस, भारत सरकार(पी.जी.पोर्टल) मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), एंटी-भूमाफिया, एंटी करप्शन आदि से प्राप्त शिकायतों को समाधान पोर्टल www.samadhan.gov.in(www.jansunwai.up.nic.in) के अन्तर्गत समन्वित किया जा रहा है।
जारी हुए ये दिशा निर्देश
Next Story