×

Governor Anandiben Patel: राजभवन बना विकास का संवाहक, चतुर्दिक विकास में निभाई अहम भूमिका

Governor Anandiben Patel: आनन्दीबेन पटेल ने बताया उनके द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों का 292 भ्रमण कर 83 समीक्षा बैठकों में 27 योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसके अलावा 19 जिला कारागार का भ्रमण कर 38 लाख 25 हजार 403 रूपये की धनराशि से बंदियों के उपयोगार्थ सामग्री प्रदान की गयी।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Dec 2024 10:20 AM IST
Governor Anandiben Patel
X

Governor Anandiben Patel  (photo: social media )

Governor Anandiben Patel: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पत्रकारों से अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश के 77 सरकारी एवं निजी स्कूलों के 12,793 से अधिक बच्चे राजभवन का शैक्षणिक भ्रमण कर चुके है तथा प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख से अधिक आगन्तुकों का राजभवन आगमन होता है।

राजभवन में बच्चों का आकर्षण

राजभवन आने वाले बच्चों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र नव निर्मित पंचतंत्र वाटिका, चिड़ियाघर, स्टाम्प एवं मुद्रा कक्ष, बोनसाई गार्डन, कमल ताल, मियावाकी वन, मां गार्डेन, राशि नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका तथा सूर्य प्रतिमा, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, लखनऊ का सबसे ऊंचा 75 मी० राष्ट्रीय झण्डा, यॉकिंग एक्यूप्रेशर फुटपाथ, मौसम चेतावनी केन्द्र, भगवान शिव की मूर्ति, चंदन अमृत वाटिका की स्थापना है तथा जीर्णोद्धार किये गये मुख्य भवन, जनकक्ष, कर्मयोगी भवन, अन्नपूर्णा कक्ष, तृप्ति कक्ष, कला कक्ष, गांधी सभागार, गौशाला, शनि मंदिर, उच्च प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हैं। इसके साथ ही बच्चे राजभवन लॉन, ऐतिहासिक महाराजा कुर्सी, पुस्तकालय, बारादरी, धन्वंतरि वाटिका, हेलीपैड, राजभवन उद्यान, जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी करते हैं।


लगातार समीक्षा सतत विकास

आनन्दीबेन पटेल ने कहा मेरे द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों का 292 भ्रमण कर 83 समीक्षा बैठकों में 27 योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसके अलावा 19 जिला कारागार का भ्रमण कर 38 लाख 25 हजार 403 रूपये की धनराशि से बंदियों के उपयोगार्थ सामग्री प्रदान की गयी। साथ ही 15 अस्पतालों, 20 वृद्धा आश्रम एवं शिशु गृह, 16 ओ०डी०ओ०पी० केन्द्रों का भ्रमण तथा रेडक्रास सोसायटी की 06 बैठकें भी की गयी।

विविधता में एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत 12 राज्यों के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया है।

परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजभवन में 07 बार 18 परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 2714 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य

राजभवन में अध्यासित महिलाएं व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कम्प्यूटर, चिकनकारी, मशरूम उत्पादन व सिलाई प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गयी, सिलाई प्रशिक्षण में 40 सिलाई मशीने वितरित की गयी। राजभवन प्रांगण में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का प्रतिवर्ष वसंत ऋतु में आयोजन होता है. जिसमें पुष्प शाकभाजी एवं फल उत्पादों के स्टॉल लगाये जाते है। प्रदर्शनी में प्रतिवर्ष आगंतुकों व आम जनों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदर्शनी का 01 लाख से अधिक आगन्तुकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाता है।


जन जन का राजभवन

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रथम बार राजभवन उत्तर प्रदेश की झांकी "जन-जन का राजभवन प्रदर्शित की गई, जिसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस-2024 की परेड में पहली बार राजभवन परिसर स्थित स्कूल तथा भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा से जुड़े बच्चों का बैण्ड शामिल हुआ। इन बच्चों को पहली बार बैण्ड का प्रशिक्षण दिया गया है और बहुत कम समय में बच्चों ने प्रशिक्षण हासिल कर परेड में प्रतिभाग किया और विद्यालयों की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


बच्चों का पुनर्वास

उम्मीद संस्था के माध्यम से भिक्षावृत्ति छोड़ चुके 500 से अधिक बच्चों को पुनर्वासित करते हुए उन्हें विभिन्न विद्यालयों में दाखिला दिलाया गया। इतना ही नहीं उनके माता-पिता को भी रोजगारपरक शिक्षा के साथ-साथ केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का भी अभिनव प्रयास किया गया। राजभवन की ओर से बच्चों को उम्मीद संस्था के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश, पाठ्य पुस्तके, कंप्यूटर शिक्षा, लेपटॉप, टी०वी०, स्मार्ट क्लास जैसे सुविधाएं देकर उन्हें शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभवन में दिसम्बर, 2023 व दिसम्बर 2024 में भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन में खेल महोत्सव का भी आयोजन कराया, जिसमें क्रमशः 500 व 700 बच्चों ने भाग लिया।


महिला सशक्तिकरण

महिला सशक्तिकरण के लिए राजभवन में रह रहे परिवारों के 45 बालिकाओं को आत्मरक्षा में सक्षम व स्वावलंबी बनाने के लिए 03 महीने का जूडो प्रशिक्षण दिलाया गया। मोटे अनाजों के महत्व पर राजभवन में श्रीअन्नः मन प्रसन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजभवन की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े ही मनोयोग से मोटे अनाज के व्यंजन बनाकर स्वाद साझा किये।


योग को प्रोत्साहन

योग के महत्व को देखते हुए राजभवन एवं प्रदेश के उच्च शिक्षो संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों यथा पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता, योग प्रशिक्षण व योग के प्रति जागरूकता जैसे विविध कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया गया। उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालय तथा संस्थाओं के 16,47,774 शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मियों द्वारा 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन में सर्वाधिक लोगों द्वारा योग की विभिन्न प्रक्रियाओं यथा जल योग, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, मेडिटेशन आदि द्वारा योग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 के अवसर पर राजभवन द्वारा विकसित वेबपोर्टल में नियमित योग करने संबंधी शपथ का अभियान 12 से 18 जून, 2024 तक चला। इसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा अन्य लोगों द्वारा भी नामांकन कर प्रतिभाग किया गया। इस अभियान में कुल 25.93.276 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया, जो प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी गर्व का विषय है। राजभवन में आयोजित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भनी कार्यक्रम में संस्था की प्रतिनिधि एडन्यूनीकेटर कुमारी आनी रबी जी द्वारा मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र सौंपा गया।


स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2024 से गाधी जयती 02 अक्टूबर 2024 तक सेवा पखवाड़ा के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर देश में संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में राजभवन में विविध कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान वाद विवाद प्रतियोगिता, सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण, मानव श्रृंखला का बनाया जाना स्वच्छता संवाद व अन्य विविध प्रतियोगिताएं आदि शामिल रहे, जिसमें राजभवन के अधिकारीगणों व कर्मचारीगणों समेत लखनऊ स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रदेश की सर्वोच्च प्रतिष्टित इमारत राजभवन को एक विशिष्ट पहचान हेतु राजभवन उत्तर प्रदेश पर स्मारक डाक टिकट का अनावरण एवं विमोचन किया गया।

बाराबंकी जनपद के ग्राम चैनपुरवा की महिलाओं द्वारा शराब छोड़कर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमनिर्भर बनने पर व होप वैल्फेयर ट्रस्ट की ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर एवं वाराणसी में नशा निवारण, महिला सशक्तीकरण और घरेलू हिंसा से मुक्ति दिलाने के अभियान में सक्रिय योगदान हेतु राजभवन आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story