TRENDING TAGS :
MLC के तीन नामों पर गवर्नर ने दी सहमति, रामूवालिया बनें रहेंगे मंत्री
लखनऊः उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने विधान परिषद के 6 खाली पदों पर 3 लोगों के नाम पर सहमति जताई है। रामूवालिया सहित तीन व्यक्तियों के नाम शुक्रवार शाम को सीएम ने राजभवन को भेजे थे। दोबारा राजपाल कश्यप को एमएलसी बनाने के लिए भेजे गए नाम पर राजभवन ने सीएम अखिलेश यादव से जानकारी मांगी है।
सीएम ने भेजे यह नाम
-सीएम की तरफ से चार लोगों के नाम एमएलसी बनाने के लिए राजभवन भेजा गया था।
-लिस्ट में बलवंत सिंह रामूवालिया, जहीर हसन उर्फ वसीम बरेलवी, मधुकर जेटली और राजपाल कश्यप के नाम शामिल थे।
-गवर्नर ने बलवंत सिंह रामूवालिया, जहीर हसन और मधुकर जेटली के नाम पर मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें...एसेंबली स्पीकर ने की गवर्नर से मुलाकात, आजम प्रकरण में दी सफाई
राजपाल के नाम पर उठा सवाल
-एमएलसी की नौ सीटों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने 25 मई 2015 को लिस्ट भेजी थी।
-इस लिस्ट में राजपाल कश्यप का नाम भी शामिल था।
-राजपाल कश्यप के नाम को लेकर कुछ शिकायतें राजभवन को मिली थी।
-इसके बाद राजभवन ने राजपाल के नाम पर मुहर नहीं लगाई थी।
-इस बार फिर राजपाल कश्यप का नाम भेजा गया।
-इस पर राजभवन ने सरकार से कुछ बिन्दुओं पर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें...गवर्नर राम नाईक दे रहे थे भाषण, DM नींद में डूबे-SSP लेते रहे झपकी
इससे पहले गवर्नर ने 2 जुलाई 2015 को राज्य सरकार द्वारा विधान परिषद में नाम निर्देशन के लिए भेजी गई लिस्ट में से श्रीराम सिंह यादव, लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष सिंह यादव तथा जितेंद्र यादव के नाम पर अपनी सहमति दी थी।