×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीटिंग दि रिट्रीट में शामिल हुईं राज्यपाल, अव्वल रही एलडीए की झांकी

विभागीय झांकियों में प्रथम पुरस्कार लखनऊ विकास प्राधिकरण, द्वितीय पुरस्कार यूपी पावर कारपोरेशन तथा तृतीय पुरस्कार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिला। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय तथा सहायक निदेशक राम मनोहर त्रिपाठी ने राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त किये।

राम केवी
Published on: 29 Jan 2020 8:45 PM IST
बीटिंग दि रिट्रीट में शामिल हुईं राज्यपाल, अव्वल रही एलडीए की झांकी
X

लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह बीटिंग दि रिट्रीट में शामिल हुईं। समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौपा गया, जिसे राज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को सौंपा।

बीटिंग दि रिट्रीट में राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में 19 श्रेणियों में प्रतिभाग करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विभागीय झांकियों में प्रथम पुरस्कार लखनऊ विकास प्राधिकरण, द्वितीय पुरस्कार यूपी पावर कारपोरेशन तथा तृतीय पुरस्कार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिला। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय तथा सहायक निदेशक राम मनोहर त्रिपाठी ने राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त किये।

इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण के अलावा परेड में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चे एवं अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे।

दिल्ली की झांकियों में यूपी रहा रनर विजेता

उधर गणतंत्र दिवस-2020 पर इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ‘उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन’ को राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके सरकारी आवास पर सौंपा गया। यह पुरस्कार अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल तथा सूचना निदेशक शिशिर ने मुख्यमंत्री जी को सौंपा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध है। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन आधारित गतिविधियों को प्राेत्साहित कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्राप्त पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मि क पर्य टन को नई पहचान मिली है।

यह झांकी प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी थी। झांकी के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश को यह पुरस्कार पिछले कई वर्षों के बाद प्राप्त हुआ है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story