×

राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, अभी भी हैं वेंलिटेटर पर, डायलिसिस जारी

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर होती जा रही है। वह बीते एक महीने से भी ज्यादा समये से राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है।

Newstrack
Published on: 16 July 2020 10:16 AM IST
राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, अभी भी हैं वेंलिटेटर पर, डायलिसिस जारी
X

लखनऊ: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर होती जा रही है। वह बीते एक महीने से भी ज्यादा समये से राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। लालजी टंडन वेंलिटेटर पर हैं। मेदांता के निदेशक डा. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल टंडन को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। इससे उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके कारण उन्हे फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी डायलिसिस की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने के लिए जन-सुनवाई आज

11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था लालजी टंडन को

बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन को बीते माह 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, 13 जून को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। बीच में दो दिन उन्हे बाई-पैप मशीन पर रखा गया। 13 जून को ही पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। 27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली। लिहाजा, उनको फिर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:डिजिटल क्लास बच्चों के लिए खतरनाक, पैरेंट्स हो जाएं सावधान, जानें जरूरी बातें

विशेषज्ञों के अनुसार, बाई-पैप और वेंटिलेटर दोनों मैके निकल वेंटिलेशन मशीनें हैं। मरीज यदि गंभीर है और बेहोशी में नहीं है। मगर, सांस लेने में असमर्थ है। कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर नहीं निकाल पा रहा है। ऐसी स्थिति में बाई-पैप मशीन का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें मुंह-नाक पर मास्क लगाकर प्रेशर में ऑक्सीजन दी जाती है। वहीं, मरीज में बेहोशी आने लगे, शरीर में अम्लता बढ़ जाए, कॉर्बन डाई ऑक्साइड और बढ़ जाए तो ऐसी स्थिति में मरीज अति गंभीर होने लगता है। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट देना बेहतर रहता है। इसमें मरीज के गले के पास ट्रैकियोस्टमी की जाती है। उसमें इंडोट्रैकियल ट्यूब डाल दी जाती है। इसके जरिये डायरेक्ट ऑक्सीजन पहुंचती है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story