TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राम नाईक की हड़ताली डॉक्टरों से अपील, कहा-याद रखें चिकित्सीय कर्तव्य

Sanjay Bhatnagar
Published on: 31 May 2016 3:02 PM IST
राम नाईक की हड़ताली डॉक्टरों से अपील, कहा-याद रखें चिकित्सीय कर्तव्य
X

लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक ने डॉक्टरों से अपील की है कि वो चिकित्सा का काम प्रभावित न करें। नाईक ने जूनियर डाक्टरों की हड़ताल के कारण कई लोगों की मौत की खबरों का संज्ञान लिया है।

हड़ताल से दुखी

-नाईक ने कहा इलाज न मिलने से मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

-चिकित्सकों का पहला कर्तव्य रोगियों का उपचार है।

-चिकित्सक हड़ताल वापस लेकर संवैधानिक तरीके से वार्ता करें।

-नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र भेजकर अपने स्तर से मामला हल करने के प्रयास करने को कहा है।

-29 मई की रात चिकित्सा छात्रों के एक दल ने राज्यपाल से भेंट की थी।

-राज्यपाल की पहल पर 30 मई को छात्रों के दल की मुख्यमंत्री से वार्ता भी हुई थी।

धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति भेंट

-राज्य विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की।

-विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में पारित धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति उन्हें भेंट की।

-राज्यपाल ने 29 जनवरी 2016 को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

-9 फरवरी को इस पर चर्चा के बाद 16 फरवरी 2016 को विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था।

-इससे पहले विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने 11 अप्रैल को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति राज्यपाल को भेंट की थी।



\
Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story