TRENDING TAGS :
दो बड़ी हस्तियों का आगमनः गड्ढों को पाटने और सड़कों को धुलने में जुटा प्रशासन
लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव का शनिवार को बरेली दौरा है। प्रदेश की दो बड़ी हस्तियों के आगमन पर प्रशासन बंदोबस्त में जुटा है। मंडल के सभी जिलों के अफसर सीएम-राज्यपाल के आगमन से पहले सड़कों को साफ करने में जुट गए हैं। सड़कों की धुलाई हो रही है। गड्ढों को भरा जा रहा है। सीएम शनिवार को नई घोषणाएं कर सकते हैं। पिछली बार आगमन पर मुख्यमंत्री जिले कोतमाम कामों की सौगात दे गए थे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
-12:45 बजे लखनऊ से प्रस्थान
-01:25 बजे आगमन त्रिशूल हवाई अड्डा
-01:30 बजे पुलिस लाइंस के लिए प्रस्थान
-01:50 बजे पुलिस लाइंस आगमन
-02:30 बजे लोकार्पण एंव शिलान्यास
-02:35 बजे डॉ.केशव अग्रवाल के रामपुर गार्डन स्थित आवास
-03:00 बजे त्रिशूल हवाई अड्डे को प्रस्थान
-03:20 त्रिशूल हवाई अड्डा आगमन
-03:25 लखनऊ के लिए प्रस्थान
राज्यपाल का कार्यक्रम
-10:10 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से राजकीय वायुयान से बरेली के लिए रवाना होगे,
-10:45 बजे त्रिशूल हवाई अड्डा बरेली पहुंचेंगे,
-10:50 बजे त्रिशूल हवाई अड्डे से कार से रुहेलखंड विश्वविधालय पहुंचेंगे,
-11:00 बजे रुहेलखंड विश्वविधालय के दीक्षा समारोह स्थल आएंगे,
-1:30 बजे लंच करेंगे,
-1:40 बजे से 1:55 बजे तक कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे,
-2:00 बजे विश्वविधालय से त्रिशूल हवाई अड्डे जाएंगे,