×

गवर्नर ने किया यूनिवर्सिटी के नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन, दिए सफलता के चार मंत्र

By
Published on: 1 Oct 2016 11:51 AM GMT
गवर्नर ने किया यूनिवर्सिटी के नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन, दिए सफलता के चार मंत्र
X

ram-naik

लखनऊः गवर्नर राम नाईक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे पर पहुंचे। उन्होंने यूनिवर्सिटी में ऑडिटोरियम और गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। गवर्नर ने स्टूडेंट्स को सफलता के चार मंत्र भी बताए।

गवर्नर राम नाईक ने कहा

-उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में कंपटीशन काफी बढ़ गया है।

-इस कंपटीशन को जितने के लिए अगर कोई ताकत है तो वह है युवा शक्ति।

-इन युवा शक्तियों को सही दिशा देने का काम यूनिवर्सिटी का है।

-ऐसे में स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए।

-उन्हें बाहरी दुनिया के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहिए।

-उसके लिए यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को अच्छी सुविधा प्रदान करें।

गवर्नर ने दिए सफलता के ये मंत्र

-उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

-इससे आप हर परिस्थितियों का सामनाकर सकेंगे।

-हमेशा मुस्कुराते रहिए, माहौल आपके पक्ष में आएगा

-अच्छे काम को हमेशा एप्रीसिएट करें

-किसी का अपमान नहीं करना चाहिए

-हर काम को अच्छे से करना चाहिए

आगे की स्लाइड्स में देखिए, कुछ और फोटोज...

ram-naik

ram-naik-01

ram-naik-02

ram-naik-03

ram-naik-04

Next Story