×

गवर्नर ने किया KGMU के आई बैंक का उद्घाटन, 500 लोगों को मिल सकेगी कार्निया

By
Published on: 5 Dec 2016 12:17 PM GMT
गवर्नर ने किया KGMU के आई बैंक का उद्घाटन, 500 लोगों को मिल सकेगी कार्निया
X

लखनऊ: गवर्नर राम नाइक ने सोमवार को 5 दिसंबर को केजीएमयू के पांचवें तल पर आई बैंक का उद्घाटन किया। केजीएमयू में शुरू इस बैंक को कम्यूनिटी आई बैंक का नाम दिया गया है। कम्यूनिटी आई बैंक के लिए सीतापुर आई हॉस्पिटल और केजीएमयू के बीच एमओयू साइन हुआ था, जिसके बाद अब यह मरीजों की सेवा के लिए तैयार है। माना जा रहा है की आई बैंक के खुलने से करीब 500 लोगों को कार्निया मिल सकेगी।

कार्निया ट्रांसप्लांट की तादाद को बढ़ा कर लोगों की जिन्दगी में उजाला करना है मक़सद

नेत्रदान को बढ़ावा देने के मकसद से केजीएमयू में आई बैंक की शुरुआत की गई। नेत्रहीन लोगों की जिन्दगी में उजाला करने के मकसद को पूरा करने वाले इस आई बैंक बनाने की अनुमानित लागत लगभग 5.50 करोड़ रुपए है। इसमें कॉर्निया को 15 दिनों तक संरक्षित किए जाने की सुविधा है।

इस वक्त नेत्र विभाग की तरफ से हर साल 70 लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। लेकिन आईबैंक खुलने के बाद कार्निया ट्रांसप्लांट की तादाद को बढ़ा कर 900 करने का लक्ष्य बनाया गया है । कार्निया ट्रांसप्लांट में आई सर्जन की कमी को पूरा करने के लिए टेक्निशन्स को ट्रेनिंग भी दी गयी है जिससे कार्निया ट्रांसप्लांट में होने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके।

Next Story