TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IAS अफसरों को राज्यपाल ने डिनर पर बुलाया, सीएम भी देंगे लंच

Admin
Published on: 2 March 2016 3:58 PM IST
IAS अफसरों को राज्यपाल ने डिनर पर बुलाया, सीएम भी देंगे लंच
X

लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने 17 से 20 मार्च के बीच आयोजित होने वाले आईएएस सर्विस वीक में 19 मार्च को उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के सदस्यों को राजभवन में डिनर पर आमंत्रित किया है। डिनर के बाद आईएएस एसोसिएशन की तरफ से राजभवन के गांधी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।

20 मार्च को एट होम में राज्यपाल आमंत्रित

मुख्य सचिव आलोक रंजन, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश बहादुर और सचिव भुवनेश कुमार ने राज्यपाल से भेंट की। एसोसिएशन ने 20 मार्च को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले ‘ऐट होम‘ समारोह में राज्यपाल को भी आमंत्रित किया।

18 मार्च को सीएम अखिलेश यादव की ओर से लंच

सर्विस वीक के दौरान 18 मार्च को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से लंच और आईएएस एसोसिएशन ने डिनर का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रमों की सूची

-17 मार्च को फोटोग्राफी, फ्लावर अरेंजमेंट, पेंटिंग और रंगोली कम्पीटिशन के अलावा चिल्ड्रेन क्विज होगा।

-18 मार्च को वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की कॉफ्रेंस होने के बाद सीएम अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

-18 मार्च को ही सीएम आवास पर लंच और फिर सीएसआई टावर में डिनर और कल्चरल प्रोग्राम होंगे।

-19 मार्च को सालाना आम बैठक होगी, राजभवन में डिनर होगा और कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन होगा ।

-20 मार्च को ला मार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड में सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच क्रिेकेट मैच खेला जाएगा।

- 20 मार्च को ही इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ऐट होम समारोह के साथ सर्विस वीक का समापन हो जाएगा।



\
Admin

Admin

Next Story