×

VIDEO: गवर्नर ने कहा- UP में श्वेतपत्र के बाद प्रेसिडेंट रूल पर विचार

By
Published on: 16 Jun 2016 3:26 PM IST
VIDEO: गवर्नर ने कहा- UP में श्वेतपत्र के बाद प्रेसिडेंट रूल पर विचार
X

कानपुर: गवर्नर राम नाईक ने कहा कि उचित समय आने पर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार किया जा सकता है। गवर्नर नाईक ने कहा कि हमने सीएम अखिलेश यादव से मथुरा, कैराना, दादरी कांड और लखनऊ कांड पर भी चर्चा की है, और इन मामलो पर उनसे श्वेत पत्र जारी करने को कहा है। श्वेतपत्र आने के बाद उसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी जाएगी जिसके बाद ही यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार किया जाएगा।

गुरूवार को कानपुर के बाल भवन में पिछले एक महीने से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण समारोह के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे गवर्नर राम नाईक ने मीडिया से बात करते यह बातें कहीं।

देखें वीडियो...

[su_youtube url="https://youtu.be/nPl5DT5ZZZM" width="620" height="450"]

.... तो क्या यूपी में लगेगा प्रेसिडेंट रूल

-राष्ट्रपति शासन के सवाल पर रामनाईक ने कहा कि इसका निर्णय उचित समय पर ही किया जाता है।

-जब समय आएगा उस समय इसे लागू कर दिया जाएगा।

-फिलहाल मैंने सीएम अखिलेश यादव से चार मामलो पर जो जानकारी मांगी है, उसकी रिपोर्ट मैं निश्चित तौर पर राष्ट्रपति को भेज दूंगा।

-जब उचित समय आएगा तब राष्ट्रपति शासन पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... मथुरा कांड पर गर्वनर ने कहा-अवैध कब्जों पर व्‍हाइट पेपर जारी करें CM

गवर्नर राम नाईक ने मथुरा कांड को बताया अप्रत्यक्ष कांड

-वही गवर्नर राम नाईक ने कहा कि मथुरा का कांड अप्रत्यक्ष कांड है।

-दो पुलिस अधिकारियों सहित पच्चीस लोगो की उस कांड में मौत होना एक गंभीर बात है।

-गवर्नर राम नाईक ने कहा कि जब हाई कोर्ट ने मथुरा के जवाहरबाग के अतिक्रमण को हटाने की बात कही थी, उसे समय पर क्यों नहीं हटाया गया

-जिसका गंभीर परिणाम हमें देखने को मिला।

सीएम अखिलेश जारी करें श्वेत पत्र

-गवर्नर राम नाईक ने कहा कि मैंने सीएम अखिलेश यादव को जवाहर बाग जाकर इस पूरे मामले को देखने की बात कही थी।

-इसके साथ ही यूपी के सभी जिलों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर हमें सौंपने का निर्देश भी दिया है।

-गवर्नर राम नाईक ने कहा कि हमने सीएम अखिलेश यादव को यूपी के सभी जिलों में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर एक श्वेतपत्र जारी करने को कहा है।



Next Story