TRENDING TAGS :
गवर्नर नाईक ने कहा- उचित मागदर्शन न मिलने से लोग आतंकी गतिविधियों में होते हैं संलिप्त
यूपी के गवर्नर राम नाईक गुरुवार को बुदेलखंड के महोबा पहुंचे। गवर्नर नाईक चरखारी कस्बे के ओल्ड पैलेस में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस समारोह में गवर्नर ने स्टूडेंट्स, समाजसेवियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, लोक गायक, कुशल अध्यापक, शिल्पकार और मूर्तिकारों को सम्मानित किया।
महोबा: यूपी के गवर्नर राम नाईक गुरुवार को बुदेलखंड के महोबा पहुंचे। गवर्नर नाईक चरखारी कस्बे के ओल्ड पैलेस में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस समारोह में गवर्नर ने स्टूडेंट्स, समाजसेवियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, लोक गायक, कुशल अध्यापक, शिल्पकार और मूर्तिकारों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें ... EXCLUSIVE: उरी अटैक रोक सकती थी UP पुलिस, ALERT मिलने के बाद भी रही चुप
इस दौरान गवर्नर नाईक ने स्टूडेंट्स को चरित्र निर्माण करने की नसीहत दी। गवर्नर नाईक ने आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उचित मागदर्शन न मिल पाने की वजह से लोग आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।
यह भी पढ़ें ... मीडिया का दावा- सेना ने LoC पार कर आतंकियों के कैंप किए नष्ट, मारे 20 दहशतगर्द
हालांकि गवर्नर नाईक प्रदेश सरकार और आजम खान को लेकर किए गए सवालों को टालते नजर आए। गवर्नर नाईक ने बुंदेलखंड के पहाड़ों और तालाबों को अद्भुत बताया। जब गवर्नर नाईक से पूछा गया कि प्रदेश सरकार कभी मंत्री हटाती है और कभी बनाती है तो उन्होंने इस मामले को सरकार का मौलिक अधिकार बताया।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो