×

पीड़ितों को सस्ता और शीघ्र न्याय सुलभ कराना वकीलों परम दायित्व: गवर्नर नाईक

यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि गरीब, मजलूम और पीड़ितों को सस्ता और शीघ्र न्याय सुलभ कराना अधिवक्ताओं का परम दायित्व है।

tiwarishalini
Published on: 29 July 2017 6:16 PM IST
पीड़ितों को सस्ता और शीघ्र न्याय सुलभ कराना वकीलों परम दायित्व: गवर्नर नाईक
X

गोंडा: यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि गरीब, मजलूम और पीड़ितों को सस्ता और शीघ्र न्याय सुलभ कराना वकीलों का परम दायित्व है। संविधान और न्याय की रक्षा के लिए अधिवक्ता समाज को आगे आना होगा। वकील समस्या के निदान के लिए सड़क पर जाने के बजाय वैधानिक व्यवस्था में ही रास्ता निकालें।

कानून राजा से भी अधिक ताकतवर होता है और इसे उदात्त कर्म माना गया है। वह गोंडा में जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित ‘सांविधानिक शासन व्यवस्था में न्यायपालिका और अधिवक्ताओं की भूमिका विषयक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुनिया में कानून से अधिक ताकतवर कोई नहीं है। न्यायालय द्वारा तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी का निर्वाचन निरस्त होना और मात्र दो दिन पहले पड़ोसी पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का पदच्युत होना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि देर से न्याय मिलना, न्याय न मिलने के समान है तो न्याय में देरी से ही माफियाराज का जन्म होता है। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पं.

नेहरु, सरदार पटेल, डॉ. अम्बेडकर आदि बड़े वकील थे जिन्होंने देश की सांविधानिक व्यवस्था के निर्माण में महान योगदान दिया।

उन्होंने वकीलों का आवाहन करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से गरिमामयी विधि वयवसाय के गरिमा को अक्षुण्ण रखने में वकील समाज अपनी भूमिका का निर्वाह करें।

राज्यपाल श्री नाईक ने कहा कि गोंडा परिचय का मोहताज नहीं है। यह वह जिला है जहां से कवि व पं. नेता अटल बिहारी वाजपेयी संसदीय यात्रा की शुरुआत हुई। प्रसिद्ध कर्मयोगी नानाजी देशमुख की भी कर्मस्थली होने का भी गौरव इसे प्राप्त है। इस कारण गोंडा विश्व पटल पर जाना जाता है।

कार्यशाला को सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, पूर्व विधायक दीप नरायन पांडेय, इंद्रजीत सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन केके श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर जनपद के सीनियर वकील गोविंद शरण पांडेय, सिविल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष शमीम अतहर, मंत्री आलोक पाण्डेय, सीनियर वकील जगदम्बा प्रसाद पांडेय, कौशलकांत शुक्ला, विधायक बावन सिंह, प्रभात वर्मा, पल्टूराम, विनय द्विवेदी, प्रेम नरायन पाण्डेय, पूर्व विधायक तुलसीदासराय चंदानी, बैजनाथ दूबे, भाजपा नेता राजीव रस्तोगी, संजीव सिंह, महेन्द्र सिंह, राजबाबू गुप्ता, केके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story