×

राम नाईक बोले: मोदी नहीं लाए भारत में योग, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं

By
Published on: 21 Jun 2016 2:29 PM GMT
राम नाईक बोले: मोदी नहीं लाए भारत में योग, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं
X

लखनऊ: योग दिवस के मौके पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित योग कार्यक्रम में गवर्नर राम नाईक शामिल हुए। इस दौरान राम नाईक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी योग को भारत में नही लाए हैं। योग पर किसी का एकाधिकार नहीं है। ये तो बौद्ध धर्म के विदेशों में जाने और फिर पूरी दुनिया के लोगों द्वारा इसको फॉलो करने का नतीजा है।

ram-naik

दिन में 25 बार करना चाहिए सूर्य नमस्कार

-राम नाईक ने कहा कि सभी को दिन में 25 बार सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए।

-तनाव कम करने का योग से बेहतर कोई तरीका नहीं हैं।

-गवर्नर ने कहा कि योग का अस्तित्व तब से है जब किसी भी तरह की कोई भी आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध नहीं थी और न ही कोई आधुनिक उपकरण ही मौजूद थे।

yoga-day-lucknow

पुरस्कार वितरण में ली लड़कों की चुटकी

-इस मौके पर गवर्नर राम नाईक ने योग पर आधारित निबंध और योगा प्रतियोगिताओं में टॉप करने वाले स्‍टूडेंटस को सम्‍मानित किया।

-इसके साथ ही उन्‍होंने लडकों के कम और लडकियों के ज्‍यादा पुरस्‍कार पाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि लडके अपना स्‍तर सुधारें वरना उन्‍हें रिजर्वेशन की जरूरत पड़ सकती है।

governor-ram-naik

एलयू वीसी को नहीं मिलेगा सेवा विस्‍तार, गवर्नर ने दिए संकेत

-इस मौके पर गवर्नर राम नाईक ने एलयू वीसी प्रोफेसर एसबी निमसे के दोबारा सेवा विस्‍तार पाने की अटकलों पर विराम लगाया।

-उन्‍होंने कहा कि कुछ दिनों में प्रोफेसर निमसे का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा।

-गवर्नर नाईक ने कहा कि एसबी निमसे को दो कारणों से याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... मुस्लिमों ने AIMPLB की सलाह को नकारा, रोजेदारों ने मस्जिद में किया योग

-जिसमें पहला योग दिवस मनाने और दूसरा छत्रपति शिवाजी की विशाल मूर्ति लगवाना शामिल है।

-उन्‍होने प्रोफेसर निमसे से अगले साल एलयू के योग दिवस में शिरकत करने की अपील भी की।

-इस मौके पर गवर्नर के अलावा केजीएमयू के पल्‍मोनरी विभाग के डॉ. सूर्यकांत और पूर्व एचओडी फिजियोथैरेपी यू एस पांडे ने योग के महत्‍व पर चर्चा की।

एलयू में योग के तीन शिक्षक भर्ती, रेगुलर चलेंगे कोर्स

-इस मौके पर वीसी प्रोफेसर एसबी निमसे ने बताया कि जब उन्‍होंने ज्वाइन किया था तो योग के अंशकालिक शिक्षक ही थे।

-उन्‍होंने अपने कार्यकाल में तीन पोस्‍ट क्रिएट करके उस पर भर्तियां करीं।

-इसके चलते अब योग के रेगुलर कोर्सेज यूनि‍वर्सिटीज में चल सकेंगे।

Next Story