TRENDING TAGS :
पानी की सियासत पर बोले गवर्नर, प्यासे को पानी देना सभी का कर्तव्य
हरदोई: पानी को लेकर केंद्र सरकार व सपा सरकार में सियासत गरमाई हुई है। इस जंग में अब यूपी के गवर्नर राम नाइक भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सलाह दी है कि प्यासे को पानी देना सभी का कर्तव्य है। लिहाजा पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
जानवरों व पक्षियों के लिए होता है पानी का प्रबंध
-माधौगंज विकासखंड के जलिहापुर में सुभाष इंटर कालेज में आयोजित छात्रवृति वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने नाइक आए थे।
-पानी की रेल को लेकर हो रही राजनीति के सवाल पर गवर्नर ने सधे अंदाज़ में जवाब दिया।
- नाइक ने कहा कि यहां तो पक्षियों को भी पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाती है।
-पहले बाजारों में भी जानवरों के लिए पानी का प्रबंध होता था।
-हालात को देखते हुए प्यासे को पानी देना सबका कर्तव्य बनता है। पानी को लेकर हो रही राजनीति अनुचित है।
आजम खान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार
-यूपी नगर निगम विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजे जाने से संसदीय कार्यमंत्री आजम खान की नाराजगी पर गवर्नर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया।
-गवर्नर ने कहा कि आजम खान उनके बारे में जब भी कुछ बोलते हैं तो मैं उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता।
आजम की उड़ाई खिल्ली
-गर्वनर ने कहा कि विधानसभा में आजम खान ने उनके बारे में कुछ बातें कहीं थी।
- उन्होंने आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से भाषण की सीडी मंगाई थी।
-विधानसभा अध्यक्ष ने भाषण की साठ लाइनों में से बीस लाइनों को असंसदीय बताते हुए काट दिया था।
- इससे साबित होता है कि कौन संसदीय कार्य कर रहा है। इसीलिए मैं आजम खान के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करता।
युवाओं में भरना होगा राष्ट्रभक्ति का जोश
-गवर्नर ने कहा कि देश में युवाओं की संख्या अधिक है।
-जल्द बनेगा भारत विश्व का सबसे अधिक युवा आबादीवाला देश।
-उन्हें शिक्षित करना बेहद जरूरी। लेकिन शिक्षा से ही उद्देश्य पूरा नहीं होगा। युवाओं में राष्ट्रभक्ति भी होनी चाहिए।
-युवाओं को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित करने वाली शिक्षा मिलेगी तो वास्तव में देश, समाज और सबका विकास होगा