×

Govt Yojana For Girls: योगी सरकार की बड़ी योजना, बेटियों की पढ़ाई-लिखाई से शादी तक नहीं होगी कोई दिक्कत

Govt Yojana For Girls: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के तहत यूपी सरकार लड़कियों की मदद करती है जिससे लड़कियों का उज्जवल भविष्य हो और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

Vidushi Mishra
Published on: 12 Nov 2022 10:35 AM IST
kanya sumangala yojana
X

कन्या सुमंगला योजना (फोटो- सोशल मीडिया)

Govt Yojana For Girls: लक्ष्मी का रूप कही जाने वाली बेटियां आज पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रही है। लेकिन अभी भी देश के तमाम हिस्सों में लड़कियों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। ऐसे में उन लड़कियों की स्थिति को सुधारने और उनके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए देश की केंद्र और राज्य सरकारें योजनाओं का एलान करती हैं। लड़कियों के लिए लागू इन योजनाओं में से एक उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना है। राज्य सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत लड़की के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी तक का ध्यान रखती है। इस योजना के तहत यूपी सरकार लड़कियों की मदद करती है जिससे लड़कियों का उज्जवल भविष्य हो और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। साथ ही इस कन्या सुमंगला योजना में कन्याओं पर हो रही जातती जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह समेत तमाम बुराईयों को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है।

जाने कन्या सुमंगला योजना के बारे में

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में केवल उन बच्चियों को लाभ मिलता है कि जिन बच्चियों की पैदा होने की तारीख 1 अप्रैल 2019 के बाद की है। साथ ही लड़की उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।

ऐसे में यूपी सरकार लड़की के 21 साल होने पर उसकी शादी की आर्थिक सहायता देती है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आप केवल 10 रूपए के खर्चे में सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सामने आए रिकॉर्ड के मुताबिक, अभी तक कन्या सुमंगला योजना में 9.36 लाख लड़कियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिल चुका है। आपको बता दें, कि सरकार ने इस योजना के लिए 1200 करोड़ का बजट तय किया है।

योजना में आवेदन करने की योग्यता

लड़की के माता-पिता की आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

एक परिवार की दो लड़कियों को ही सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।

परिवार में बच्चों की संख्या दो से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

परिवार में जुड़वां बच्चे हैं तो दो बच्चों को एक ही गिना जाएगा। तो ऐसे में अगर किसी की एक बेटी पहले से है और दूसरी बार में जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ है तो तीनों बच्चियों को योजना का लाभ होगा।

बच्ची को गोद लेने पर भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड

राशन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र

स्थाई निवासी प्रमाण पत्र

योजना के तहत ऐसे मिलेगी रकम

इस योजना में आवेदितों को सबसे पहले जब बेटी का जन्म होगा, तब पहली किस्त के तौर पर 2000 रुपये मिलेंगे।

बच्ची के एक साल तक की सारी वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरी किस्त के तौर पर 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराने के लिए समय 2000 रुपए दिए जाएंगे।

कक्षा 6 में एडमिशन लेने पर बच्ची को 2000 रूपए मिलेंगे।

कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने पर 5वीं किस्त के तौर पर 3 हजार रुपये मिलेंगे।

इसके बाद लड़की के डिप्लोमा या ग्रेजुएशन करने के लिए 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

फिर 21 साल की आयु पर शादी या हायर एजुकेशन करने में भी यूपी सरकार द्वारा मदद दी जाएगी।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story