TRENDING TAGS :
पुलिस की मदद से प्रधान ने दलित को बंधक बना बेरहमी से पीटा, जूते भी चटवाये
हरदोई: कोतवाली सिटी के सरैयां गांव में प्रधान सर्वेंद्र गुप्ता की गुंडई सिर चढ़कर बोल रही है। बीती रात उसने गांव के एक दलित को बंधक बनाकर उसे बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने आज एसपी आलोक प्रियदर्शी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें—राफेल केस: डील होगी रद्द या फिर की जायेगी जांच, फैसला 14 नवम्बर को
कोतवाली सिटी के सरैयां गांव निवासी शिवकुमार पुत्र प्रहलाद ने बताया कि वह दलित विरादरी से ताल्लुक रखता है। 12 दिसंबर की रात वह अपने घर में सो रहा था। आधी रात में ग्राम प्रधान सर्वेंद्र गुप्ता, अशोक यादव कांस्टेबल व एक अन्य पुलिसकर्मी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस कर, उसे बंधक बनाकर प्रधान सर्वेंद्र गुप्ता अपने मछली पालन के ऑफिस ले गए, जहाँ पहले से मौजूद गांव निवासी राधे पुत्र खिम्मा के साथ मिलकर प्रधान व पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा और उससे अपने पैरों के जूते भी जट वाये और यह सब पुलिस की वर्दी के सामने होता रहा उसके ऊपर रायफल के बट से भी वार किया गया।
ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ‘प्रधान’ से लेकर ‘मंत्री’ तक देना पड़ता है पैसा!
यही नहीं जातिसूचक गालियां देते हुए उसे जान से मार देने की कोशिश की गयी। पीड़ित ने एसपी को बताया कि एक मुकदमे में सुलह न करने पर उसके साथ प्रधान अत्याचार कर रहा है। इसमें स्थानीय कोतवाली की पुलिस भी प्रधान का साथ दे रही है। उसने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।