TRENDING TAGS :
ग्राम रोजगार सेवकों के लिए खुशखबरी, अखिलेश सरकार ने किया मानदेय में भारी इजाफा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्राम रोजगार सेवकों को बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय को 3,630 रुपए से बढ़ा कर 6,000 रुपए करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कमेटी का गठन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं और ग्राम रोजगार सेवकों की दूसरी मांगों के सभी पहलुओं पर परीक्षण कर संस्तुतियां प्रस्तुत करने को कहा है।
इससे पहले अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं और ग्राम रोज़गार सेवकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों का मानदेय 3,630 रुपए से बढ़ा कर 6,000 रुपए करने का फैसला लिया है।
Next Story