×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देखें चिट्टी: नौकरशाहों ने खूब कराई योगी की फजीहत, तो योगी ने ऐसे कसे पेंच

Rishi
Published on: 12 July 2017 7:57 PM IST
देखें चिट्टी: नौकरशाहों ने खूब कराई योगी की फजीहत, तो योगी ने ऐसे कसे पेंच
X

लखनऊ: यूपी की नौकरशाही हमेशा से सीएम को देख काम करती रही है, जब योगी आदित्यनाथ ने गद्दी संभाली तो नौकरशाहों ने अपने को गेरुए रंग में रंग लिया। योगी कहीं भी जाते, वहां उनके लिए लाल कालीन, गेरुवा तौलिया और एसी का जबरदस्त इंतजाम कर दिया जाता। फिर ये अफसर ये भी भूल जाते की सीएम जहाँ जा रहे हैं, वहां का माहौल गमगीन है या नहीं। ऐसे में योगी पर उंगली उठनी शुरू हो गयी।

ये भी देखें : गोरखपुर में शहीद के घर योगी का ऐसे हुआ स्वागत, घर में लगवाया गया कूलर-सोफा

योगी के ऐसे कारनामों का जमकर विरोध हुआ। क्योंकि मैसेज तो यही गया, कि सीएम इन सभी सुविधाओं के आदि हैं और सादगी का दिखावा करते हैं।

ऐसे में योगी का नाराज होना लाजमी था, और उन्होंने अपनी नाराजगी जता भी दी। इसके बाद बुधवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल की ओर से एक चिट्ठी यूपी के सभी शासनिक व प्राशासनिक अफसरों को भेजी गयी है। जिसमें साफ़ कहा गया है.. सीएम इन सब से काफी नाखुश हैं, और उनके दौरों के समय ऐसा कोई भी इंतजाम न किया जाए।

एसपी गोयल ने कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि सीएम के जनपद भ्रमण के दौरान कई बार प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है। रेड कारपेट, विशेष रंग के तौलिए और सोफे का उपयोग किया जाता है। इस पर सीएम ने नाराजगी जताई है। इस बारे में सीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि उनके ​जनपद भ्रमण के दौरान कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाए और दिखावटीपन से बचा जाए। ऐसा कुछ भी नहीं किया जाए। जिससे जनमानस को असुविधा हो। इसके पहले सीएम के गोरखपुर और देवरिया में शहीद सैनिकों के परिजनों से भेंट के दौरान उनके आवासों पर जिला प्रशासन की तरफ से लाल कालीन, सोफा और एअर कंडीशनर आदि अस्थायी रूप से लगाए गए थे। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों को दोहराया नहीं जाए।

यहाँ देखें क्या लिखा है चिट्ठी में



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story