TRENDING TAGS :
लालच बुरी बला है! जायदाद के लिए नाना ने रची साजिश, खुद ही फंसे जाल में
यूपी के संभल में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जहां एक नाना ने ही जमीनी विवाद में अपनी धेवती की हत्या कर उसका आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा दिया। आपको बता दें की 31 जनवरी की रात बनवारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस
संभल: यूपी के संभल में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जहां एक नाना ने ही जमीनी विवाद में अपनी धेवती की हत्या कर उसका आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा दिया। आपको बता दें की 31 जनवरी की रात बनवारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी की बदमाशों ने उसके और उसकी धेवती को गोली मार दी जिसमें उसकी धेवती की मौत हो गई थी।
हुआ चौंकाने वाला खुलासा
- पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने केस दर्ज़ कर मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली।
- पूरी तरह से जांच करने के बाद जो खुलासा हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था।
- इसमें पाया गया की आरोपी बनवारी ने जमीन के लालच में अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए ये चाल चली और खुद ही अपनी चाल में फंस गए।
- पुलिस ने आरोपी बनवारी और घटना में शामिल उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- पुलिस ने घटना में इस्तमाल किये दो तमंचे भी बरामद किये हैं।
इस पूरे मामले पर पुलिस ने ये भी बताया की ऐसा ही षड्यंत्र आरोपी बनवारी कई साल पहले भी रच चुका था। उस मामले में लेनदेन के बाद आरोपी बनवारी ने मामले में समझौता कर लिया था। अब भी वो कुछ ऐसा ही करना चाहता था मगर इस बार उसकी ये साजिश नाकाम हो गई और उसके इस षड्यंत्र ने उसे जेल की सलांखों के पीछे पहुंचा दिया।