TRENDING TAGS :
गोकशी के खिलाफ मुसलमानों की नई पहल, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लिया ये बड़ा फैसला
गोकशी को लेकर जहां देश में मामला गरमाया हुआ है और तरह-तरह की बाते की जा रही है वहीँ यूपी के जनपद हापुड़ में एक अच्छी पहल शुरू हुई है। हापुड़ के
हापुड़: गोकशी को लेकर जहां देश में मामला गरमाया हुआ है और तरह-तरह की बातें की जा रही है वहीँ यूपी के हापुड़ में एक अच्छी पहल शुरू हुई है। हापुड़ के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अब संकल्प लिया है की कोई भी मुस्लिम व्यक्ति यदि गोकशी में लिप्त पाया जाता है तो उसके जनाज़े की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी।
मुस्लिम धर्मगुरुओं के इस संकल्प को आज जनता ने भी एक अच्छी पहल बताया है उनका भी कहना है की हम लोगो को कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे भाईओं को कोई दिक्क्त हो।
क्या कहते हैं मुस्लिम धर्मगुरु
- मौ० खालिद (मुस्लिम धर्मगुरु) का कहना है कि हमारे धर्म में कही भी नहीं लिखा है की हम आपने भाइयो को दूख पहुंचाए और वो बुरा महसूस करें।
- एक मुस्लिम भाई दूसरे मुस्लिम भाई को दुख न पहुचाए तो इसी तरह हम हिंदू भाइयों को दुख ना पहुंचाए।
- उन्होंने कहा कि जिस काम से हमारे भाइयों को तकलीफ पहुंचे उस काम को नहीं करना चाइए।
मौ० शहजाद (मदरसा संचालक) का कहना है कि हमारे उलमा जो भी कदम उठा रहे है बहुत अच्छा कदम उठा रहे है। अगर ये कदम अबसे पहले उठ जाता तो अब तक बहुत कामयाबी मिल जाती। हम सभी भाई-भाई है और जो गोकशी करते है बहुत गलत करते है। उन्हें इससे बचना चाहिए।
Next Story