×

BYTES: राजीव शुक्ला ने कहा- ग्रीन पार्क में हो सकते हैं IPL के 2 मैच

Admin
Published on: 28 Feb 2016 7:12 PM IST
BYTES: राजीव शुक्ला ने कहा- ग्रीन पार्क में हो सकते हैं IPL के 2 मैच
X

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का मजा अब क्रिकेट प्रेमी ले पाएंगे। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ये जानकारी दी है। राजीव ने बताया कि ग्रीनपार्क में लगी फ्लड लाइट्स को चेक करने के लिए टेक्निकल टीम काम कर रही है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम, पिच और फ्लड लाइट्स से वो संतुष्ट हैं। जो छोटी-मोटी कमियां रह गई हैं। उनको दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसके बाद ग्रीन पार्क में आईपीएल के दो मैच हो सकते हैं।

राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

-राजीव शुक्ला ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के आईसीसी से कमिटमेंट के कारण शामिल होने पर कहा।

-पाकिस्तान टीम से हम तभी खेलेंगे जब सरकार परमीशन देगी।

-गामी जुलाई अगस्त में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान यूपी के फास्ट बालर्स के लिए कैम्प लगाएंगे।

-अब कैम्प कहां लगेगा फिलहाल निश्चित नहीं है, लेकिन कानपुर या ग्रेटर नोएडा ऑप्शन रखे गए हैं।



Admin

Admin

Next Story