TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ग्रीन पार्क फाइनल टेस्टिंग में पास, BCCI को सौंपी जाएगी रिपोर्ट्स

Admin
Published on: 6 April 2016 9:57 AM IST
ग्रीन पार्क फाइनल टेस्टिंग में पास, BCCI को सौंपी जाएगी रिपोर्ट्स
X

कानपुरः कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि ग्रीन पार्क ने फ्लड लाइट की फाइनल टेस्टिंग को पास कर लिया है। इससे ग्रीन पार्क स्टेडियम में आईपीएल के दोनों मैचों के खेले जाने की संभावनाए बढ़ गई हैं।

बीसीसीआई के चीफ कैमरामैन एसके श्रीकांत और यूपीसीए के निदेशक ने निरीक्षण किया। आईपीएल मैच के लिए फ्लड लाइट बोर्ड के मानको को ग्रीन पार्क पूरा करता है। एसके श्रीकांत फ्लड लाइट की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौपेंगे।

फाइनल टेस्टिंग में पास हुआ फ्लड लाइट

-19 और 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए ग्रीन पार्क ने फ्लड लाइट का काम पूरा कर लिया है।

-बीते मंगलवार को फ्लड लाइट का फ़ाइनल टेस्टिंग भी हो गया।

यह भी पढ़े...ग्रीन पार्क में मई में खेले जाएंगे IPLमैच,क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

-बीसीसीआई के चीफ कैमरा मैन एसके श्रीकांत ने सभी फ्लड लाइट का बारीकी से निरिक्षण किया।

-उन्होंने इस दौरान मिडिया से बात नहीं की।

green-park

क्या कहते हैं यूपीसीए के निदेशक एसके अग्रवाल?

-आईपीएल मैचों के लिए ग्रीन पार्क की फ्लड लाइट अब सभी मानकों को पूरा कर रही है।

-होने वाले मैचों को बोर्ड की तरफ से हरी झंडी निश्चित मिल जाएगी।

-एसके श्रीकांत ने लाइट के लक्स को औसत से अधिक पाया है।

यह भी पढ़े...ग्रीन पार्क में हो सकते हैं डे-नाइट मैच, UPCA कर रहा है तैयारियां

green-park-stadium

-फरवरी माह में जब फ्लड लाइट का निरिक्षण किया गया था।

-उस दौरान फ्लड लाइट का लक्स 1500 के करीब था।

-इस बार के निरिक्षण में लाइट के लक्स 2400 है,जो आईपीएल के मैच के लिए पर्याप्त है।

यह भी पढ़े...ग्रीन पार्क में IPL मैच की बाधाएं दूर,फ्लड लाइटों का काम हुआ पूरा

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के चीफ कैमरा मैन एसके श्रीकांत अपनी रिपोर्ट्स बीसीसीआई को सौपेंगे। इसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मैच संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाएगी।



\
Admin

Admin

Next Story