TRENDING TAGS :
ग्रीन पार्क में IPL मैच की बाधाएं दूर,फ्लड लाइटों का काम हुआ पूरा
कानपुरः टी-20 वर्डकप के बाद देश में आईपीएल का खुमार चढ़ने वाला है। हालांकि कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है। 19 और 21 अप्रैल को ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल मैच की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। वीआईपी पवेलियन और डायरेट्रेट पवेलियन में अतिरिक्त फ्लड लाइट का परिक्षण पास हो गया है। एक अप्रैल को तकनिकी विशेषज्ञ इसकी पुष्टि करेंगे।
अधिकारियों की मेहनत से पूरा हुआ काम
-ग्रीन पार्क प्रभारी डीडी वर्मा,पिच क्यूरेटर शिवकुमार और यूपीसीए के पदाधिकारियों की मेहनत से फ्लड लाइट का काम पूरा हो पाया है।
-वीआईपी पवेलियन और डायरेट्रेट पवेलियन में 24 फ्लड लाइट लगाई गई है।
-अब मैदान में चारो तरफ एक जैसी रोशनी देखी जा सकती है।
-बीते शनिवार को इसका परिक्षण किया गया है।
यह भी पढ़े...ग्रीन पार्क में मई में खेले जाएंगे IPLमैच,क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
तकनिकी विशेषज्ञ करेंगे पुष्टि
-अतिरिक्त लाइट लगने से अब मैदान को 2000 लक्स की रोशनी मिलेगी।
-इससे पहले 15 सौ से 16 सौ लक्स की रोशनी मिलती थी।
-यह अपने आप में बहुत बड़ा परिवर्तन है।
-डायरेट्रेट पवेलियन में अतिरिक्त फ्लड लाइट का परिक्षण पास हो गया है।
-अब एक अप्रैल को तकनिकी विशेषज्ञ इसकी पुष्टि करेंगे।
19 मई कोलकाता नाईट राइडर और गुजरात लायंस के बीच दुधिया रोशनी में क्रिकेट प्रेमी इसका लुफ्त उठायेगें तो वहीं दूसरा मैच 21 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच होगा।
यह भी पढ़े...BYTES: राजीव शुक्ला ने कहा- ग्रीन पार्क में हो सकते हैं IPL के 2 मैच