×

ग्रीन पार्क में चल रही है देवधर ट्रॉफी की जंग, 29 को होगा फाइनल

Newstrack
Published on: 24 Jan 2016 2:04 PM IST
ग्रीन पार्क में चल रही है देवधर ट्रॉफी की जंग, 29 को होगा फाइनल
X

कानपुर. उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को 25 जनवरी से ग्रीन पार्क में शुरू हो हुई देवधर ट्रॉफी में सिलेक्टर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। इस ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमें मैच के एक दिन पहले स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस भी कर रही हैं। । फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस ट्रॉफी में इंडिया ए, इंडिया बी और विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन टीम गुजरात खेलेगी।

किस दिन होगा कौन सा मैच?

25 जनवरीइंडिया ए बनाम इंडिया बी
26 जनवरीगुजरात बनाम इंडिया बी
27 जनवरीइंडिया ए बनाम गुजरात
29 जनरीफाइनल मैच

क्यों खास हैं ट्रॉफी ?

* ग्रीनपार्क में 15 साल बाद हो रहा है देवधर ट्रॉफी के मैच।

* क्रिकेट फैंस के लिए फ्री है एंट्री।

* यूपीसीए ने स्टूडेंट्स को भी न्योता भेजा है।

टीम और संभावित खिलाड़ी

इंडिया-ए टीम: अंबाती रायुडू (कप्तान), मुरली विजय, जलज सक्सेना, मंदीप सिंह, केदार जादव, नमन ओझा, परवेज रसूल, अमित मिश्र, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, एस अरविंद, वरुण ऑरोन, कृष्णा दास, सुदीप चटर्जी और फैज फजल।

इंडिया-बी टीम: उन्मुक्त चंद (कप्तान), मयंक अग्रवाल, बाबा अपराजित, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, कर्ण शर्मा, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, नाथू सिंह, शादरूल ठाकुर, पवन नेगी, सचिन बेबी, सूर्य कुमार यादव।

गुजरात की टीम: पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मनप्रीत जुनेजा, राजुल भट्ट, चिराग गांधी, संतोष शिंदे, ध्वनिल पटेल, कवीश पांचाल, हार्दिक पटेल, रुश कलेरिया, अक्षर पटेल, आरपी सिंह, मेहुल बी पटेल, करन पटेल, राक्सली टेलर।



Newstrack

Newstrack

Next Story