×

हेलीकॉप्टर से निकली बरात, कभी गांव वालों से किया था वादा

Admin
Published on: 23 April 2016 11:39 AM IST
हेलीकॉप्टर से निकली बरात, कभी गांव वालों से किया था वादा
X

वाराणसीः सथवा गांव में 22 अप्रैल को दूल्हा अपनी बरात हेलीकॉप्टर से लेकर गया। इसे देखने के लिए गांव के हजारो लोग इकट्ठा हुए। दूल्हे के पिता ने गांव वालों से वादा किया था कि गांव में हेलीकॉप्टर उतारेंगे। बेटे की शादी में उसे पूरा कर दिखाया।

grom

हेलीकॉप्टर से ले गए बरात

-जिले के सथवा गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान विजयी सिंह बेटे की बरात हेलीकॉप्टर से ले गए।

-बेटे अखिलेश की शादी चंदौली के रमरेपुर गांव में 22 अप्रैल को होनी तय थी।

-उन्होंने कहा कि उनका शौक था कि मेरा बेटा जब दूल्हा बने तो हमारी बहू को हेलीकॉप्टर से घर लाए।

यह भी पढ़ें...VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था पति, ढोल नगाड़े संग बरात लेकर पहुंची पत्नी

-गांव वालों से कई साल पहले हमने वादा किया था कि यहां कि जमीन पर हेलीकॉप्टर उतारूंगा।

-बेटे की शादी में वादा पूरा करने का मौका मिला और 15 लाख रूपए खर्च कर के हेलीकॉप्टर उतार दिया।

g.-helicopter

क्या कहते हैं अखिलेश सिंह?

-दूल्हे ने कहा कि वह दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किया है।

-पिता ने शादी तय करने के समय ही बता दिया था कि वह बरात हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे।

-दुल्हन ज्योति भी इस बात से खुश है कि उसका दूल्हा हेलीकॉप्टर से उसे विदा कर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें...लाशों के बीच दुल्हा दुल्हन ने लिए सात फेरे, कार पलटने से हुआ हादसा

गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बरात जाने की खबर से पूरा गांव बरात में शामिल हुआ और हर कोई हेलीकॉप्टर में बैठे दूल्हे की एक झलक पाना चाह रहा था।



Admin

Admin

Next Story