×

Agra News: दहेज में नहीं मिली कार तो दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम दुल्हन भी देख रह गई दंग फिर जो हुआ

Agra News: दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने निकाह के 2 घंटे बाद तीन तलाक दे दिया और मंडप से उठकर बारात वापस लेकर चला गया। दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Rahul Singh
Published on: 14 July 2023 11:44 AM IST (Updated on: 14 July 2023 12:01 PM IST)
Agra News: दहेज में नहीं मिली कार तो दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम दुल्हन भी देख रह गई दंग फिर जो हुआ
X
Groom Not Received Car in Dowry did Riots, Agra

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेज में कार नही मिली तो लालची दूल्हे ने निकाह के 2 घंटे बाद दुल्हन को तीन तलाक दे दिया । लालची दूल्हा नई नवेली दुल्हन को निकाह के मंडप में छोड़कर , बारात वापस लेकर चला गया । दुल्हन के भाई ने दहेज लोभियों के खिलाफ थाना थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमे में पति आसिफ , सास मुन्नी , ससुर परवेज , देवर सलमान ,ननद रुखसार ,नजराना और फरीन को नामजद कराया है ।

बताया जा रहा है कि ढोलीखार मंटोला के रहने वाले परिवार की बेटियों का निकाह 12 जुलाई को फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में अमन और आशीष के साथ हुआ था । बड़ी बहन का निकाह अमन के साथ संपन्न हुआ । निकाह के बाद बड़ी बहन की विदाई हो गई । बड़ी बहन अपने दूल्हे के साथ ससुराल चली गई । इसके बाद छोटी बहन का निकाह सुबह 4:00 बजे आसिफ के साथ संपन्न हुआ ।

निकाह संपन्न होने के बाद दूल्हे आसिफ और उसके परिजनों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी । दुल्हन के परिजनों से कह दिया कि कार नहीं मिली तो दुल्हन को नहीं ले जाएंगे । अचानक सामने आई मांग से दुल्हन के परिजन घबरा गए । दूल्हे को मनाने के लिए लाख मिन्नतें की लेकिन दहेज लोभी दूल्हे ने किसी की एक ना सुनी। दहेज में कार की मांग की जतरा ले रहे । युद्ध पूरी नहीं हुई तो लालची दूल्हा नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक बोलकर मैरिज होम से चला गया । दूल्हे की इस हरकत के बाद दुल्हन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है । परिवार के सदस्य बेहद परेशान हैं । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।



Rahul Singh

Rahul Singh

Next Story