×

Ground Breaking Ceremony 4.0: PM मोदी आज 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Ground Breaking Ceremony 4.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 19 Feb 2024 8:43 AM IST (Updated on: 19 Feb 2024 8:47 AM IST)
Ground Breaking Ceremony 4.0
X

पीएम नरेंद्र मोदी (सोशल मीडिया)

Ground Breaking Ceremony 4.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार (19 फरवरी) को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 4.0) के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में करीब 34 लाख रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के द्वारा भी खुल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के साथ यहां आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में देश के कई दिग्गज उद्योगपति, कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्तों सहित भारत और विदेश से लगभग 3,500 निवेशक और अतिथियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

प्रदेश में 14,619 परियोजनाओं का होगा शुभारंभ

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जरिए प्रदेश में 10,23,537 करोड़ की 14,619 परियोजनाओं का शुभारंभ होने जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि प्रदेश के सभी हिस्सों और जनपदों में ये निवेश होगा। इसके अंतर्गत सर्वाधिक 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश के पश्चिमांचल हिस्से में होगी। वहीं पूर्वांचल में 29 प्रतिशत, मध्यांचल में 14 प्रतिशत और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेश परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इसमें 19 जिले तो ऐसे हैं जिन्होंने निवेश लक्ष्य का शत प्रतिशत से भी ज्यादा हासिल किया। इसमें एटा ने 354 प्रतिशत, सीतापुर ने 145 प्रतिशत, शाहजहांपुर ने 127 प्रतिशत, सोनभद्र ने 121 प्रतिशत, चंदौली ने 117 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद ने 114 प्रतिशत, मीरजापुर ने 113 प्रतिशत, हरदोई ने 111 प्रतिशत, अमेठी ने 108 प्रतिशत, बाराबंकी ने 108 प्रतिशत, फतेहपुर, गोंडा ने 105 प्रतिशत, बरेली ने 104 प्रतिशत, रामपुर ने 103 प्रतिशत, बहराइच ने 101 प्रतिशत और लखीमपुर खीरी, भदोही व बिजनौर ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बजकर 35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।

- एक बजकर 45 मिनट से 2.0 बजे तक कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदर्शनी देखेंगे।

- दो बजकर 15 मिनट से स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा।

- दो बजकर 25 मिनट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन देंगे।

- दो बजकर 45 मिनट से प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे।

बीते साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हुआ था आयोजन

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी के मध्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। उसके करीब एक वर्ष बाद 19-21 फरवरी के बीच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी शामिल होंगे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story