×

राज्यपाल से मिला संतों का दल, सौंपी कैराना मामले की जांच रिपोर्ट

By
Published on: 24 Jun 2016 12:44 PM GMT
राज्यपाल से मिला संतों का दल, सौंपी कैराना मामले की जांच रिपोर्ट
X

लखनऊ: यूपी सरकार की ओर से भेजे गए संतों का दल शुक्रवार को राज्यपाल राम नाईक से मिल कैराना मामले की अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। गौरतलब है कि संतों के इसी दल ने गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

ये भी पढ़ें ...हिंदू पलायनः VHP बोली- आगरा से 354 भागे, संतों ने बताया साजिश

राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

-कल्कि पीठाधिश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में संतों का दल राज्यपाल राम नाईक से मिला।

-संतों के दल ने कैराना जांच की रिपोर्ट गवर्नर को सौंपी।

-प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि, स्वामी कल्याण देव के साथ स्वामी चिन्मयानन्द भी थे।

-राज्यपाल राम नाईक को इस प्रतिनिधि मंडल ने रिपोर्ट पर जानकारी दी।

संतों ने कहा-लोगों से मिलकर ली जानकारी

-राज्यपाल राम नाईक को प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने कैराना के लोगों से मिलकर जानकारी प्राप्त करके रिपोर्ट तैयार की है।

-राज्यपाल ने संतों से रिपोर्ट में विभिन्न राजनैतिक दलों और जनप्रतिनिधियों का पक्ष जानने की कोशिश की।

-संतों ने बताया कि इस दौरान वे किसी भी जनप्रतिनिधि मंडल से ना तो भेंट की और न ही उनसे इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी प्राप्त की।

Next Story