×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, गिरफ्तार

जनपद झांसी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को एक चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की चार और बाइक बरामद की गईं हैं।

Aditya Mishra
Published on: 23 Jun 2019 7:40 PM IST
गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, गिरफ्तार
X

लखनऊ : जनपद झांसी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को एक चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की चार और बाइक बरामद की गईं हैं। पकड़े गये चोर अपना तथा प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करके उन्हें कम कीमतों में बेच देते हैं।

रेलवे स्टेशन पर रविवार को चेकिंग के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी ने रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग क्षेत्र से दो वाहन चोरों को चोरी की एक बाइक समेत दबोच लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद जीआरपी ने उनकी निशानदेही पर चार और चोरी की बाइक बरामद कर ली।

पूछताछ में चोरों ने अपना नाम राजेश तिवारी और जगन्नाथ बताया। पकड़े गये चोर अपनी और प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे और 8 से 10 हजार रुपये में बेच देते हैं। जीआरपी ने दोनों के विरूद्व सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें....लखनऊ: नहर में गिरी बारातियों की वैन, 7 लोग लापता



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story