×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News : जीएसटी और शराब से मजबूत हुआ यूपी का राजस्व, एक वर्ष में साढ़े 17 सौ करोड़ की वृद्धि

UP News : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि जीएसटी के जरिए इस वर्ष नवम्बर महीने तक कुल 7793.48 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रुपए रही थी।

Abhinendra Srivastava
Published on: 4 Dec 2024 6:45 PM IST (Updated on: 4 Dec 2024 6:46 PM IST)
UP News : जीएसटी और शराब से मजबूत हुआ यूपी का राजस्व, एक वर्ष में साढ़े 17 सौ करोड़ की वृद्धि
X

UP News : एक तरफ व्यापारियों पर जीएसटी की सख्ती और दूसरी तरफ शराब की बढ़ती मांग ने उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में जबरदस्त उछाल लाया है। मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर महीने में कुल 18389.80 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1779.27 करोड़ रुपए अधिक है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

जीएसटी और वैट से राजस्व में हुआ इज़ाफ़ा

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि जीएसटी के जरिए इस वर्ष नवम्बर महीने तक कुल 7793.48 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रुपए रही थी। वैट के अन्तर्गत इस वर्ष नवम्बर तक 2685.19 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् पिछले वित्तीय वर्ष यानि 2023 में नवंबर महीने तक प्राप्ति 2737.13 करोड़ रुपए रही थी।

शराब की बढ़ती मांग से बढ़ा राजस्व

वहीं शराब की मांग ने भी राजस्व को बड़ा फायदा पहुंचाया है। वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत इस वर्ष नवंबर महिले तक कुल 4071.27 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रुपए रही थी।

स्टांप और निबंधन से भी हुआ फायदा

बताया गया कि स्टाम्प तथा निबन्धन के इस वर्ष नवम्बर तक की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रूपये है जबकि वर्ष नवम्बर तक प्राप्ति 1961.94 करोड़ रुपए रही थी।

परिवहन से भी बढ़ा राजस्व

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में परिवहन पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक तरफ जहां नई बसों का संचालन शुरू हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ हाईवे बनने से रोडवेज के परिचालन में भी सुधार हुआ है। परिवहन के अन्तर्गत भी राजस्व में वृद्धि हुई है। इस वर्ष नवंबर महीने तक राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रुपए है जबकि पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रुपए करोड़ रही थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत इस वर्ष नवंबर माह तक प्राप्ति 370.81 करोड़ रूपये है, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर महीने तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है जो नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है। आबकारी में नवंबर तक 30403.28 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है।

इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन में इस वर्ष नवंबर तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story