×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला मूल रूप से आज़मगढ़ के रहने वाले थे। 12 दिन पहले ही संजय के लखनऊ स्थित फ्लैट में 25 लाख की चोरी हुई थी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 18 May 2021 10:24 AM IST (Updated on: 18 May 2021 10:43 AM IST)
GST Assistant Commissioner Sanjay Shukla commits suicide
X

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय सुकला (फोटो : सोशल मीडिया )

लखनऊ: जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर (GST Assistant Commissioner) के पद पर तैनात अधिकारी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने लखनऊ (Lucknow) स्थित गोमतीनगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट के फ्लैट में लाइसेंसी रिवॉल्वर (License revolver) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली । किस दबाव में आकर उन्होंने ऐसा किया अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है । पुलिस को फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । फिलहाल पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है ।

संजय शुक्ला मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं जो जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर वाराणसी में तैनात थे । 12 दिन पहले ही संजय शुक्ला के लखनऊ स्थित फ्लैट में 25 लाख की चोरी हुई थी । जिसके बाद ही वो वाराणसी से लखनऊ आए थे ।

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

खबरों की माने तो, सोमवार रात खाना खाने के बाद संजय अपने कमरे में सोने चले गए थे । रात करीब 12 बजे संजय शुक्ला के कमरे से गोली चलने की आवाज आई । गोली की आवाज सुनते ही घर वाले कमरे की तरफ भागे। कमरे में संजय शुक्ला बेड पर पड़े हुए थे और उनके चारों तरफ खून ही खून था । आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिवार वालों का कहना है कि वो घर में हुई चोरी से काफी तनाव में थे । अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story