TRENDING TAGS :
यहां जानिए कैसे मनाएगी योगी सरकार GST दिवस
नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की दूसरी वर्षगांठ 1 जुलाई को केन्द्रीय जीएसटी और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग, लखनऊ वाणिज्यिक कर विभाग, लखनऊ के साथ मिलकर डाॅ0 अखिलेश दास सभागार, बीबीडी विश्वविद्यालय फैजाबाद रोड लखनऊ में जीएसटी दिवस मनाया जायेगा।
लखनऊ: योगी सरकार आगामी एक जुलाई को जीएसटी दिवस मनाएगी। जिसमें एक ई-वे बिल ऐप भी लाॅन्च किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे जिसमें भारतीय उद्योग संघ के साथ एक ओपेन हाउस चर्चा, स्कूली छात्रों द्वारा जीएसटी पर प्रश्नोत्तरी, बहस, निबंध लेखन, जीएसटी पर आम जनपद में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा वृक्षारोपण शामिल हैं। इसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थिति रहेंगे।
ये भी देखें : नाबालिग को थर्ड डिग्री देने का मामला: चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की दूसरी वर्षगांठ 1 जुलाई को केन्द्रीय जीएसटी और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग, लखनऊ वाणिज्यिक कर विभाग, लखनऊ के साथ मिलकर डाॅ0 अखिलेश दास सभागार, बीबीडी विश्वविद्यालय फैजाबाद रोड लखनऊ में जीएसटी दिवस मनाया जायेगा।
ये भी देखें : ‘कभी भी बैन हो सकती है वर्ल्ड कप में खेल रही अफगानिस्तान की टीम’, जानिए क्यों
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह के मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएसटी दिवस को सुशोभित करेंगे। इस अवसर पर केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधि, क्षेत्र के शीर्ष व्यापारी और सेवानिवृत्त अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
केन्द्रीय जीएसटी और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग, लखनऊ पर एक काॅफी टेबल बुक का भी मुख्य अतिथि द्वारा अनावरण किया जाएगा।