TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GST Raids In UP: यूपी में जीएसटी विभाग की छापेमारी रूकी, व्यापारी वर्ग के विरोध के बाद सरकार का फैसला

GST Raids In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग की चल रही छापेमारी पर रोक लगा दी है। व्यापारी वर्ग से विरोध के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 12 Dec 2022 2:35 PM IST
GST raids halted in UP after protests by traders
X

यूपी में जीएसटी विभाग की छापेमारी रूकी, व्यापारी वर्ग के विरोध के बाद सरकार का फैसला: Photo- Social Media

GST Raids In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी GST) विभाग की चल रही छापेमारी पर रोक लगा दी गई है। व्यापारी वर्ग से विरोध के तीखे स्वर आने के बाद राज्य सरकार ने 72 घंटे तक कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है। दरअसल, शहर दर शहर जीएसटी विभाग (GST Department) के छापे ने व्यापारियों में आतंक मचा रखा है। आलम ये है कि कुछ जिलों में व्यापारी दुकानें बंद कर भाग रहे हैं। बाजारों में पसरे सन्नाटे से छापेमारी का खौफ समझा जा सकता है।

विभाग की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। कुछ जिलों में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। व्यापारियों ने जीएसटी के अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। व्यापारी कहते हैं कि जो दुकानदार जीएसटी के दायरे में नहीं हैं, उन्हें भी छापेमारी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। अफसरों द्वारा दुकानों को सीज करने की धमकी दी जाती है।

व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीएम योगी से मिले

व्यापारियों का दर्द लेकर यूपी व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन (Pushpadant Jain, Vice President of UP Business Welfare Board) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को मिले थे। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि यूपी सीएम ने आश्वस्त किया है कि किसी व्यापारी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। जैन दुकान बंदकर घरों में बैठे व्यापारियों से वापस अपने काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्यापारी डरे नहीं, किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो करा लें और आयकर जरूर भरें क्योंकि ये सरकार का हक है।

व्यापारियों में जबरदस्त गुस्सा

व्यापारी वर्ग को बीजेपी का कोर वोटर समझा जाता है। ऐसे में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से वे आक्रोशित हैं। जीएसटी रेड की अफवाह मात्र से बाजारों में धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगते हैं। व्यापारी अपना गुस्सा सत्ताधारी दल के स्थानीय नेताओं पर निकाल रहे हैं। निगम चुनावों को लेकर व्यापारियों के पास पहुंच रहे भाजपा नेताओं को तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

अखिलेश ने बोला हमला

यूपी में जीएसटी के पड़ रहे छापों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इन छापों के जरिए व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों ने जिस दिन साथ छोड़ दिया उस दिन भाजपा जीरो पर आ जाएगी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि सपा की हर व्यापारी के साथ खड़ी है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story