×

GST : फैक्ट्रियों पर और सख्त हुई जीएसटी टीम की निगरानी, चली तबादला एक्सप्रेस

GST : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और आयरन फैक्टरियों पर जीएसटी टीम की निगरानी को और सख़्त कर दिया गया है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 10 Dec 2024 6:27 PM IST (Updated on: 10 Dec 2024 6:28 PM IST)
GST : फैक्ट्रियों पर और सख्त हुई जीएसटी टीम की निगरानी, चली तबादला एक्सप्रेस
X

GST : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और आयरन फैक्टरियों पर जीएसटी टीम की निगरानी को और सख़्त कर दिया गया है। बीते 23 नवंबर से एसजीएसटी के अफसर रोस्टर के अनुसार 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस अवधि को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है साथ ही फैक्ट्रियों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। इस बीच शासन ने राज्य कर विभाग के 55 अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इन कार्यों को प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज के एक और सख़्त निर्णय रूप में देखा जा रहा है।

कारोबारियों संग बैठक, गिर रहा कारोबार

कानपुर में पान मसाला फैक्टरियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए प्रमुख सचिव द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे, अब अफसरों संग बैठक में कारोबारियों ने इसपर असंतोष जताते हुए कहा कि शासन के लिखित आदेश के बाद ही आगे की बात होगी। कारोबारियों का कहना है कि निगरानी सख्त होने से काम बेहद सीमित हो गया है। इसकी वजह से सुपाड़ी, कत्था, लौंग, इलायची, मुलेठी, पिपरमेंट का कारोबार पर असर पड़ा है तो वहीं सुपाड़ी का कारोबार तो 90 फीसद गिर गया है।

सूत्रों ने कहना है कि कानपुर और आसपास क्षेत्र में एसएनके, गगन, सर, रायल, मधु, शिखर, केसर, सिग्नेचर, शुद्ध प्लस, तिरंगा, किसान ब्रांड के पान मसालों की फैक्ट्रियां हैं लेकिन बैठक में कई प्रमुख संचालक आए ही नहीं थे। कारोबारियों ने ट्रेड विशेष की निगरानी पर असंतोष जताते हुए कहा कि लिखित आदेश शासन ने नहीं दिया है अब आदेश आने के बाद ही वह आगे की बात करेंगे।

किसी का स्थानांतरण तो किसी को प्रोन्नत

फैक्ट्रीयों पर जीएसटी टीम की सख़्त निगरानी के बीच शासन ने राज्य कर विभाग के 55 अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देशन में जहां फैक्ट्रियों पर सख़्ती बरती जा रही है तो वहीं विभाग में सबसे महत्वपूर्ण समझे जाने वाली एसआईबी विंग से 20 संयुक्त आयुक्त को हटा दिया गया है। इसके अलावा 10 अपर आयुक्तों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 5 आयुक्तों को अपर आयुक्त बना दिया गया है।

इनकी हुई प्रोन्नति

बताया जा रहा है कि 7 उपयुक्तों को संयुक्त आयुक्त और 6 संयुक्त आयुक्तों को अपर आयुक्त के पद पर प्रोन्नति दी गई है। जिन 7 उपयुक्तों को संयुक्त आयुक्त बनाया गया है उसमें अयोध्या के उपायुक्त अनिल कुमार कनौजिया, आगरा के सुशील कुमार सिंह-प्रथम, गोरखपुर टैक्स आडिट में तैनात सिद्धेश चंद्र दीक्षित, राज्य कर मुख्यालय में तैनात नीलेश कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर में तैनात नरेंद्र कुमार षष्टम, हरदोई के उपायुक्त सुशील कुमार गौतम सेकेंड, चांदपुर के उपायुक्त शिव प्रकाश तिवारी शामिल हैं। तो वहीं कानपुर में तैनात संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) अमित मोहन, गाजियाबाद टैक्स आडिट में तैनात कुमार आनंद, प्रतीक्षारत राजेश प्रताप सिंह चंदेल, एसआइबी लखनऊ में तैनात अरुण शंकर राय, कानपुर टैक्स आडिट में तैनात संजय कुमार मिश्र द्वितीय और मुजफ्फरनगर एसआइबी में तैनात ज्योति स्वरूप शुक्ल को अपर आयुक्त के पद पर प्रोन्नत करके नई तैनाती दी गई है। शेष पांच अपर आयुक्तों के स्थानांतरण किए गए हैं।

पिछले साल की तुलना में अधिक हुआ कर संग्रह

सर्वे और छापे के जरिये इस साल 24.94 करोड़ का संग्रह किया गया, जबकि पिछले साल 16.86 करोड़ का संग्रह हुआ था। पिछले साल की तुलना में 8.08 करोड़ संग्रह अधिक रहा, जबकि कुल जीएसटी संग्रह 562.17 करोड़ हुआ। पिछले साल 555.54 करोड़ संग्रह हुआ था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story