×

Kannauj: कन्नौज में जीएसटी टीम ने 2 इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप

Kannauj News Today: जिले में राज्य कर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इत्र नगरी में एक बार फिर से की जा रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

Pankaj Srivastava
Published on: 6 Dec 2022 6:08 AM IST
Kannauj News Today
X

जीएसटी टीम ने 2 इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

Kannauj News: कन्नौज जिले में राज्य कर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इत्र नगरी में एक बार फिर से की जा रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापामारी के दौरान टीम ने कुछ जरूरी प्रपत्र जब्त किए है। जिसके बाद वह उन प्रपत्रों को अपने साथ लेकर चले गये। टीम का कहना है कि जांच के दौरान इन प्रपत्रों से उनको आगे की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उनका कहना है कि कुछ लोग बिना पंजीकरण के ही कारोबार कर रहे हैं और कुछ लोग अपनी घोषित टर्नओवर कम दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है।

एक वर्ष पहले डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के यहां की थी छापेमारी

आपको बताते चलें कि सोमवार को कन्नौज शहर के दो इत्र कारोबारियों के यहां राज्य कर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की जिससे एक बार फिर इत्र कारोबार से जुडे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। करीब एक वर्ष पहले ही डीजीजीआई की टीम ने इत्र कारोबार से जुडे़ छिपटटी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की थी। जिसमें 196 करोड़ कैश और 23 किलो सोना मिला था। इसके बाद कुछ और कारोबारियों के यहां टीम ने छापेमारी की गई थी, बाद में यह छापेमारी बंद कर दी गई थी लेकिन सोमवार को फिर से अचानक एक साथ कई जिलों में जीएसटी की छापेमारी शुरू की गई है।

जीएसटी ने शहर के दो स्थानों पर की छापेमारी

इस दौरान राज्य कर जीएसटी ने शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की‚ जिसमें इत्र नगरी कन्नौज में शहर के मोहल्ला शेखाना में इत्र कारोबारी सारिक सिददीकी और बिलाल सिददीकी की कोठी पर जीएसटी की टीम ने छापा मारकर छानबीन की तो वहीं शहर के अहमदी टोला स्थित फुरकान सेठ के घर व इत्र कारखाने में भी छापेमारी की। दोनों जगह से टीम ने पूछताछ करते हुए प्रपत्रों की जांच की है। इस दौरान कुछ जरूरी प्रपत्रों को वह गुप्त रूप से अपने साथ भी ले करके चले गये।

इस मामले को लेकर राज्य कर जीएसटी कन्नौज के उपायुक्त ने दी ये जानकारी

इस मामले को लेकर राज्य कर जीएसटी कन्नौज के उपायुक्त राम नारायण ने बताया कि राज्य कर विभाग जीएसटी को एक सूची के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपंजीकृत तरीके से कारोबार कर रहे हैं और कुछ लोग अपना घोषित टर्नओवर कम दिखा रहे हैं। उसकी जांच करने के निर्देश मिले थे, जिसके तहत छापामारी की गई है। फिलहाल अभी स्टाक चेक किया और उसके प्रपत्र भी चेक किए गए हैं। उन प्रपत्रों की जांच की जाएगी जिसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story