TRENDING TAGS :
GSVM कॉलेज के जूनियर डॉ. ने दिया इस्तीफ़ा, बोले- भाषा समझने में होती है दिक्कत
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दक्षिण भारत से आए छात्रों के लिए भाषा सबसे बड़ी दिक्कत बन गई है। हाल ही में ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वो मरीजों की भाषा समझ नहीं पाते जिसके चलते इलाज करने में मुश्किलें होती हैं।
कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दक्षिण भारत से आए छात्रों के लिए भाषा सबसे बड़ी दिक्कत बन गई है। हाल ही में ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वो मरीजों की भाषा समझ नहीं पाते जिसके चलते इलाज करने में मुश्किलें होती हैं।
ये है मामला:
- गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. एमपी मुथवानन को हिंदी भाषा समझने व् बोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
- दरअसल डॉ एम्पी मुथवानन दक्षिण भारत की पांडिचेरी के रहने वाले हैं।
- उन्हें सामान्य बातचीत में हिंदी समझने में दिक्कत होती थी l
- ऐसे में कानपुर की ठेठ भाषा समझना उनके लिए और ज़्यादा परेशानी होती थी। जिसके चलते वो इलाज सही ढंग से नहीं कर पाते थे।
-इनसब के कारण उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया।
कई और छात्र भुगत रहे यही परेशानी
- आल इण्डिया से परीक्षा पास करके आने वाले 30 से अधिक ऐसे छात्र है जिन्हें हिंदी भाषा सम्बन्धी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
- कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक यह समस्या दक्षिण भारत से आने वाले छात्रों को ज्यादा होती है।