TRENDING TAGS :
Guddu Muslim News: क्या अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम दुबई भाग गया, पांच लाख का था इनाम
Guddu Muslim News: गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम पर उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े माफ़िया गिरोहों के लिए काम करने का आरोप है।
Guddu Muslim News: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के माफिया अतीक अहमद का करीबी रहा गुड्डू मुस्लिम आखिरकार दुबई भाग ही गया। सरकार ने उस पर पांच लाख रूपये इनाम रखा था और उसके दुबई भागने के फिराक में होने की खबरें काफी समय से आ रही थीं। अब ये खबर है कि गुड्डू मुस्लिम दुबई भाग गया है।
गुड्डू मुस्लिम के कोलकाता से दुबई भागने की खबर आ रही है। वह उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या में शामिल था। वह राजू पाल हत्याकांड का गवाह भी था और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। अपनी मौत से पहले अतीक अहमद गुड्डू मुस्लिम का नाम ले रहा था इससे इस शातिर अपराधी की अहमियत पता चलती है।
बम बनाने का एक्सपर्ट
गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम पर उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े माफ़िया गिरोहों के लिए काम करने का आरोप है। ये कहा जाता है कि महज़ 15 साल की उम्र में गुड्डू मुस्लिम ने छोटी-मोटी चोरियों से अपराध की दुनिया में क़दम रखा था।
गुड्डू मुस्लिम इलाहाबाद जिसे अब प्रयाग कहते हैं वहां का है। शुरुआती रंगबाजी और बदमाशी के बाद उसने इसे अपना पेशा बना लिया और कई बड़े अपराधियों और माफियाओं के सम्पर्क में आ गया। इसी दौरान उसने बम बनाने में भी महारत हासिल कर ली। लखनऊ में जब उसे पढ़ने भेजा तब वह पूर्वांचल के माफियाओं के सम्पर्क में आया।
लामार्टीनियर स्कूल के गेम टीचर की हत्या
1997 में लखनऊ के लामार्टीनियर स्कूल के गेम टीचर फेड्रिक जे गोम्स की हत्या इस का नाम आया था और गिरफ्तारी भी हुई थी। इस मामले में गुड्डू के साथ राजा भार्गव और धनंजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि गुड्डू मुस्लिम सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई भाग गया है। ये भारतीय पुलिस के लिए एक बड़ा झटका है।