कानपुर में गुजरात लॉयंस टीम का वेलकम, प्लेयर्स से पानी बचाने की अपील

By
Published on: 16 May 2016 4:19 PM GMT
कानपुर में गुजरात लॉयंस टीम का वेलकम, प्लेयर्स से पानी बचाने की अपील
X

कानपुर: ग्रीनपार्क में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है। सोमवार को कानपुर के फाइव स्टार होटल लैंडमार्क पहुंची गुजरात लायंस की टीम का भव्य स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान कुछ विदेशी खिलाडियों के परिवार भी दिखे।

hotel

खिलाडियों के के लिए शहर के एकमात्र फाइव स्टार होटल में खास इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पानी बचाने के लिए होटल को इको फ्रेंडली बनाया गया है। इसके लिए होटल की तरफ से प्लेयर्स के रूम में एक पम्पलेट कार्ड लगाया जा रहा है। जिसमे प्लेयर्स से यह अपील की गई है कि पानी की खपत कम से कम करे।

ipl-team

बता दें, कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 मई को गुजरात लायंस और केकेआर की टीम के बीच मुकाबला होगा तो वहीं 21 मई को गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। केकेआर की टीम 17 मई और मुंबई इंडियंस की टीम 20 मई को कानपुर आएगी।

यह भी पढ़ें ... ग्रीनपार्क में लगेगा सेलेब्रिटीज का जमावड़ा, परिवार संग आएंगे संजय दत्त

ऐसे होगा टीमों का स्वागत

-टीमों का स्वागत उनके राज्य के हिसाब से किया जाएगा।

-गुजरात लायंस की टीम का स्वागत गुजराती अंदाज में होगा

-वहीं केकेआर की टीम का स्वागत बंगाली और मुंबई इंडियंस टीम का स्वागत महाराष्ट्रियन तौर तरीके से होगा।

cricket-team

होटल में खास इंतजाम

-होटल में ठहरने वाले खिलाडियों और सहयोगी स्टॉफ के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

-जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल और एंटरटेनमेंट की सभी व्यवस्थाएं विश्वस्तरीय मिलेंगी।

-खिलाडियों की रुचि को ध्यान में रख कर उनके लिए विशेष व्यंजन बनाए जाएंगे।

kanpur-hotel

-लैंडमार्क होटल के मैनेजर विकास मल्होत्रा ने बताया कि होटल 22 मई तक पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है।

-टीमो को पार्टी करने के लिए 16 वी मंजिल में व्यवस्था की गई है।

-वहीं विदेशी मेहमानों के लिए 20 रूम अभी से रिजर्व हैं।

hotel-landmark

होटल को बनाया गया इको फ्रेंडली

-विकास मल्होत्रा ने बताया कि अब हम अपने होटल को इको फ्रेंडली बनाने जा रहे हैं।

-इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

-सभी प्लेयर के रूम में पम्पलेट कार्ड लगाये गए हैं।

यह भी पढ़ें ... ग्रीनपार्क में IPL मैचों के लिए सिक्योरिटी रहेगी टाईट, प्रशासन अलर्ट

landmark-hotel

क्या लिखा है पम्पलेट में

पानी को वेस्ट न करें। सावर में नहाने की बजाए स्विमिंग पूल में नहाएं। बेड शीट वैसे तो रेगुलर बदली जाती है लेकिन प्लेयर से अपील है कि जब इसकी जरूरत समझे तभी बदलने के लिए कहें। टॉवल भी जरूरत पड़ने पर ही चेंज करे।

pamphlet

Next Story