×

नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग का हंगामा, डांसर से कर डाली PM की तुलना

नोटबंदी से आम आदमी को हो रही परेशानी और बैंकों में पैसों के भुगतान पर टालमटोल के विरोध में गुलाबी गैंग ने प्रदर्शन किया। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल और जिला कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर पहुंचीं।

zafar
Published on: 15 Dec 2016 7:36 PM IST
नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग का हंगामा, डांसर से कर डाली PM की तुलना
X

नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग ने निकाला जुलूस, तहसील में नारेबाजी के साथ किया हंगामा

महोबा: नोटबंदी के विरोध में गुरुवार को गुलाबी गैंग ने तहसील परिसर में पीएम मोदी के विरोध में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस मौके पर गुलाबी गैंग की कमांडर संपतपाल ने एक विवादित बयान देते हुए पीएम मोदी की तुलना ऑर्केस्ट्रा डांसर से की। गैंग ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि अगर बैंकों का रवय्या नहीं सुधरा, तो गुलाबी गैंग बैंकों पर तालाबंदी कर देगा।

विरोध प्रदर्शन

-नोटबंदी से आम आदमी को हो रही परेशानी और बैंकों में पैसों के भुगतान पर टालमटोल के विरोध में गुलाबी गैंग ने प्रदर्शन किया।

-गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल और जिला कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर पहुंचीं।

-ये जुलूस शहर के प्रमुख रास्तों से पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ गुजरा।

-गुलाबी गैंग की महिलाएं नोट हमारा-शासन तुम्हारा, नहीं चलेगा-नहीं चलेगा, और गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रही थीं।

गैंग की धमकी

-गैंग ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर प्रबुद्ध सिंह को सौंपा।

-गैंग ने तत्काल बैंकिंग व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। गैंग ने धमकी दी कि हालात न सुधरे तो बैंकों में तालाबंदी कर दी जाएगी।

-गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल ने कहा कि पीएम मोदी रजवाड़ों की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों को गुलाम बना दिया। हमें हमारा पैसा दो।

-गैंग की जिला कमांडर फरीदा बेगम ने कहा कि नोटबंदी से अच्छे दिन के बजाय बुरे दिन आ गए और जनता रोड पर आ गई है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग ने निकाला जुलूस, तहसील में नारेबाजी के साथ किया हंगामा

नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग ने निकाला जुलूस, तहसील में नारेबाजी के साथ किया हंगामा

नोटबंदी के विरोध में गुलाबी गैंग ने निकाला जुलूस, तहसील में नारेबाजी के साथ किया हंगामा



zafar

zafar

Next Story