×

Gyanvapi Masjid Case: आज होगा सबसे बड़ा फैसला ज्ञानवापी विवाद पर, अब बस थोड़ा इंतजार और

Gyanvapi Masjid Latest News: ज्ञानवापी विवाद पर लखनऊ बेंच के 2 जजों की पीठ शुक्रवार को अपना सुरक्षित रखा गया फैसला कि अर्जी सुनवाई योग्य अथवा नहीं पर आज निर्णय सुनाएगी।

Rajat Verma
Published on: 13 Jun 2022 8:16 AM IST
Gyanvapi Masjid Case
X

Gyanvapi Masjid Case (Image Credit : Social Media)

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में मस्जिद के भीतर प्राप्त निर्माण को जहां हिन्दू पक्ष की ओर से शिवलिंग बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने इसके फव्वारा होने का दावा किया है। इसी (gyanvapi masjid news today live in hindi) को लेकर न्यायालय में एक अर्जी दायर की गई थी जिसपर न्यायालय को यह अर्जी सुनवाई के लायक है या नहीं इस बात का फैसला लेना है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को इस अर्जी पर सुनवाई कर जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था तथा अब आज इसपर निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा।

ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi mosque) के भीतर कथित शिवलिंग वाली जगह को हिन्दू पक्ष या मंदिर को सौंपने को लेकर अर्जी दायर की गई थी। यह सुनवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में जारी है। दोनों पक्षों की नज़रें आज के आने वाले हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

आज होगा निर्णय

आमतौर पर पूरे प्रदेश को निर्णय (gyanvapi mosque court order today) का बेसब्री से इंतेज़ार है। सर्वे में मस्जिद के वजूखाने के भीतर कथित शिवलिंग की प्राप्ति और उसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले में अधिक सक्रियता बढ़ गई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों द्वारा यह दावा किया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण भगवान विश्वनाथ के मंदिर को तोड़कर किया गया है, जिसके चलते मंदिर पक्ष ने मामले की सघन जांच के लिए एक टीम गठित करने के साथ ज्ञानवापी की पूरी सच्चाई को ज्ञात करने की अपील की है। फिलहाल लखनऊ बेंच के 2 जजों की पीठ शुक्रवार को अपना सुरक्षित रखा गया फैसला कि अर्जी सुनवाई योग्य अथवा नहीं पर आज निर्णय सुनाएगी।

ज्ञानवापी की सच्चाई सामने लाने को लेकर मंदिर पक्ष के कई लोगों द्वारा साझा रूप से यह याचिका दायर की गई थी।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story