×

एक माह और बढ़ाई जाए हज यात्रा आवेदन तिथि : हसीब सिद्दीकी

Rishi
Published on: 15 Nov 2018 10:12 PM IST
एक माह और बढ़ाई जाए हज यात्रा आवेदन तिथि : हसीब सिद्दीकी
X

सहारनपुर : ऑल इंडिया इक्तिसादी कौंसिल के अध्यक्ष एवं हज सेवक, देवबंदी उलेमा मौलाना हसीब सिददीकी ने कहा कि हज यात्रा 2019 के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा घोषित तिथि का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार नहीं हुआ जिस कारण राज्य कमेटी के पास प्रयाप्त हज यात्रा आवेदन नहीं पहुंच पाए हैं। इसलिए केंद्रीय हज कमेटी को हज आवेदन के लिए एक महीने का समय और बढ़ा देना चाहिए।

गुरुवार को जारी ब्यान में मौलाना हसीब सिद्दीकी ने कहा कि हज यात्रा 2019 के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा तिथि की घोषणा के बाद अक्टुबर माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार न होने के कारण इच्छुक लोग भी आवेदन नहीं कर सके। जिसके चलते राज्य हज कमेटी के पास पर्याप्त हज यात्रा आवेदन नही पहुंच सके हैं।

उन्होंने कहा कि विगत वर्ष जनवरी माह के बजाए नवंबर माह में हज आवेदन का कार्य शुरू हुआ था जबकि इस बार और एक महीना पहले अक्टूबर में ही हज आवेदन शुरू कर किया गया। जिससे लोगों को तिथियों का पता नहींचल पाया। कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग फोन के माध्यम से आवेदन तिथियों के बारे में जानकारी कर रहे हैं।

उन्होंने केंद्रीय हज कमेटी से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हज कमेटी को आवेदन तिथि बढाकर पंद्रह दिसंबर कर देनी चाहिये। मौलाना ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस द्वारा भी पासपोर्ट बेहद धीमी रफ्तार से जारी किये जा रहे हैं। मंत्रालय को भी पासपोर्ट जारी करने में देरी न किये जाने के आदेश जारी करने चाहिये। जिससे इच्छुक लोग हजयात्रा के लिये आसानी से आवेदन कर सकें।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story