×

शाहजहांपुर में मिली अधजली छात्रा केस: हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस के उड़े होश

सोमवार की शाम कांट क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा एसएस कालेज आई थी। उसके बाद शाम में परिवार को खबर मिली कि, तिलहर क्षेत्र के नैशनल हाईवे 24 पर नगरिया मोड़ के पास छात्रा अधजली नग्न अवस्था में मिली है।

Roshni Khan
Published on: 25 Feb 2021 8:21 AM IST
शाहजहांपुर में मिली अधजली छात्रा केस: हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस के उड़े होश
X
शाहजहांपुर में मिली अधजली छात्रा केस: हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस के उड़े होश (PC : social media)

शाहजहांपुर: हाइवे किनारे बीए की छात्रा अधजली नग्न अवस्था में मिली थी। 36 घंटे बाद आईजी ने शाहजहांपुर आकर पुलिस का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, पुलिस अपने तरीके से कार्य कर रही है। लखनऊ में जले हुए लोगों से प्रतिदिन मजिस्ट्रेट बयान लेते है । शाहजहांपुर में छात्रा कुछ भी नही बता रही थी। लेकिन लखनऊ में छात्रा ने दो लोगों के नाम लिए हैं। छात्रा का डीडी मंगवाया है। बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भयानक बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली में टूटा ये रिकाॅर्ड

कांट क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा एसएस कालेज आई थी

सोमवार की शाम कांट क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा एसएस कालेज आई थी। उसके बाद शाम में परिवार को खबर मिली कि, तिलहर क्षेत्र के नैशनल हाईवे 24 पर नगरिया मोड़ के पास छात्रा अधजली नग्न अवस्था में मिली है। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया था और परिवार भी अस्पताल पहुंच गया था। स्थानीय ग्रामिणों से लेकर डाक्टर, पुलिसकर्मी और परिवार को भी छात्रा ने कुछ नही बताया था। हालत गंभीर होने पर उसको लखनऊ रेफर कर दिया था।

ये भी पढ़ें:25 फरवरी: इन राशियों को मिलेगा प्यार या होंगे बर्बाद, पढ़ें अपना आज का राशिफल

आईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय ने बताया

आईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, छात्रा शाहजहांपुर में किसी को घटना के बारे में कुछ नही बता रही थी। जबकि लखनऊ में 50 प्रतिशत से ज्यादा जलने वाले लोगों के लिए एक अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती रहती है जो, जलने वाले लोगों के प्रतिदिन बयान दर्ज करते हैं। मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा ने 2 लोगों के नाम लिए हैं। उस डीडी को लखनऊ से मंगवाया है। उसको देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आईजी का कहना है कि, पुलिस अपने तरीके से काम कर रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story