×

3 दिन के यूपी दौरे पर आ रहे अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट हामिद करजई

Admin
Published on: 1 March 2016 6:41 PM IST
3 दिन के यूपी दौरे पर आ रहे अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट हामिद करजई
X

लखनऊ: अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट हामिद किरजई बुधवार को तीन दिन के दौरे पर यूपी आ रहे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से वे सीधे कानपुर के आईआईटी के लिए रवाना हो जायेंगे। उन्हें आईआईटी के समारोह टेककृति में हिस्सा लेना है।

वे दिल्ली से जेट की फ्लाइट 9डब्लू-366 से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर चलेंगे और 4 बजकर 20 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यूपी ने किरजई को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया है। वे 4 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। उनके आगमन पर यूपी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।



Admin

Admin

Next Story